Tag

Ramsetu Trailer : रिलीज हुआ अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म का ट्रेलर ‘रामसेतु’

Browsing

Ramsetu Trailer : रिलीज हुआ अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म का ट्रेलर ‘रामसेतु’

दोस्तों हर बार की तरह इस बार भी एक नई और मजेदार फिल्म के बारे में बात करने के लिए आ गया हूं मैं आपके सामने। दोस्तों आशा है आप अच्छी तरह से आ रहे फिल्मों को इंजॉय कर रहे होंगे। आज हम बात करने वाले हैं Ramsetu movie Trailer के बारे में और उसके trailer लॉन्च के बारे में। आपकी जानकारी के लिए बता दें 25 अक्टूबर को Ramsetu movie रिलीज होने वाली है। तो आइए जानते हैं इस मूवी के बारे में विस्तार से….

Ramsetu Trailer : रिलीज हुआ अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म का ट्रेलर 'रामसेतु'
Image Source: Google

Ramsetu Movie Trailer Out

कल ही यानी 11 अक्टूबर को रामसेतु मूवी का ट्रेलर आउट हो गया। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म राम सेतु अपने teaser से कहीं ज्यादा अच्छी trailer में दिख रही है। RamSetu movie में लीड रोल में अक्षय कुमार के साथ नुशरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं।

क्या है Ramsetu movie की कहानी

दोस्तों इस Ramsetu फिल्म में कहानी एक आर्यन नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार निभा रहे हैं अक्षय कुमार। आर्यन एक नास्तिक लड़का है लेकिन उसको राम सेतु का पता लगाने के लिए कहा जाता है जो उसका प्रोफेशनल काम रहता है। ना चाहते हुए भी आर्यन विज्ञान की मदद से रामसेतु के बारे में पता करने की कोशिश करता है, जो लगभग 7000 पुराना इतिहास बन चुका है इसमें इस का साथ देती है जैकलीन फर्नांडिस।

कैसी है मूवी Ramsetu

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं अक्षय कुमार को एक्शन हीरो के रूप में जाना जाता है। हालांकि कई बार बिना एक्शन के कॉमेडी वाली फिल्मों में भी अक्षय कुमार रुचि रखते हैं। इस बार Ramsetu movie में अक्षय कुमार के कुछ एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे। यह ट्रेलर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इसमें अक्षय कुमार एक अलग लुक में भी नजर आ रहे हैं। लंबे बालों में चश्मा पहने अक्षय कुमार जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन हैं या इतिहास से संबंधित एक्शन भरी फिल्म का मजा लेना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को देखकर मनोरंजन कर सकते हैं।

अजय देवगन की Thank God से टकराई Ramsetu movie

अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अक्षय कुमार ने यह जानकारी दी कि मूवी 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन की इसी कैटेगरी की मूवी Thank God ठीक 25 अक्टूबर को ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि ऑडियंस किस मूवी को ज्यादा प्यार देती है और किसे बना देती है सुपर हिट।

दोस्तों अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह Ramsetu movie में अजय अतुल ने म्यूजिक दिया है और इसके प्रोड्यूसर हैं अरुण भाटिया और विक्रम मल्होत्रा। आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर को जाकर इस मूवी का आनंद ले सकते हैं।

दोस्तों आशा है आपको मेरे द्वारा दी गई सभी जानकारी अच्छी लगी होगी। अगले अंक में नई खबरों के साथ फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए इजाजत दीजिए जय हिंद।