Goodbye Movie Review in Hindi : रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड एंट्री

दोस्तों नमस्कार उम्मीद है आप अच्छे होंगे और हाल ही में रिलीज हुई मूवी Goodbye का लुत्फ उठा रहे होंगे। आज हम इसी मच अवेटेड मूवी goodbye के बारे में बात करने वाले हैं। आज हम बात करने वाले हैं goodbye movie review के बारे में और इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण फैक्ट के बारे में। तो आइए जानते हैं इस विषय में विस्तार से…

Goodbye Movie Review in Hindi : रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड एंट्री
Image Source: Google

Goodbye Movie: हिट या फ्लॉप

Goodbye Movie सिनेमाघर में 7 अक्टूबर को रिलीज होते ही धमाका की है और अब भी सिनेमा घर में लगे होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि Goodbye Movie सुपरहिट होने वाली है।

अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रिलीज के पहले दिन Goodbye Movie 1.2 करोड़, दूसरे दिन 1.59 करोड़, तीसरे दिन 1.50 करोड़ और कुल मिलाकर अब तक 4.29 करोड़ की कमाई करने से कमोबेश ठीक-ठाक कमाई कर लेने वाली मूवी की केटेगरी में Goodbye Movie जरूर आ गई है लेकिन हिट होने के लिए इसे अभी और भी कलेक्शन की जरूरत है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि विक्रम वेदा और कुछ ऐसी मूवी थियेटर में रिलीज होने से इसका प्रभाव गुड बाय मूवी पर पूरी तरह से पड़ेगा और 100 करोड़ क्लब की मूवी में शामिल होने से शायद रह जाएगी।

रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड एंट्री

ऑल इंडिया क्रश रश्मिका मंदाना पहली बार बॉलीवुड में Goodbye Movie से डेब्यू करने वाली है ऐसे में रश्मिका मंदाना के फैन बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे हैं और रश्मिका मंदाना के अभिनय की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। जैसा कि आप भी जानते हैं रश्मिका बहुत ही साफ दिल की और एक अच्छी अभिनेत्री के साथ साथ अच्छी इंसान भी हैं जो कैमरामैन से लेकर अपने साथ काम कर रहे सभी को स्टार और फैमिली का भी बहुत ही अच्छी तरह से ध्यान रखती हैं।

Goodbye Movie देख भावुक हुए दर्शक

मूवी में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की जुगलबंदी कुछ इस प्रकार है कि हर सीन में दर्शक को भावुक होना पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों कोई भी मूवी अगर आप को भावुक कर देती है या फिर हंसने पर मजबूर कर देती है तो आप इससे भी अंदाजा लगा सकते हैं कि वह भी सुपर हिट हो सकती है क्योंकि यह अभिनय का कमाल ही होता है कि वह आपको अपने किरदार की मदद से आप को प्रभावित कर देता है। आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।

Goodbye Movie स्टार कास्ट

दोस्तों आपको बता दें Goodbye Movie स्टार कास्ट में रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन तो हैं ही साथ में सुनील ग्रोवर, पवेला गुलाटी, नीना गुप्ता और एली अवराम भी अपने किरदार को निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

दोस्तों Goodbye Movie एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें रिश्तो के बारे में विशेष रुप से जोर दिया गया है। यह मूवी एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है जो हर किसी को बहुत ही पसंद आ रही है। आप भी इस मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं सिनेमाघरों में जाकर। आशा है मेरे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप इस आर्टिकल को शेयर करके मेरा मनोबल बढ़ा सकते हैं। अगले अंक में फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए इजाजत दीजिए जय हिंद।

Author

Write A Comment