Category

Self Improvement

Category

क्या आप किताबों (Personal Finance Books) को पढ़ते हैं? यदि हाँ! तो यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है। यदि नहीं तो भी यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है ताकि आप जान सकें कि किताबें क्यों पढ़नी चाहिए।

अमीर बनने के लिए सबसे जरुरी क्या है? सभी जानते हैं कि अमीर बनने के लिए अमीरी का माइंडसेट रखना बहुत जरुरी है। इसी Money Mindset से आप पैसे कमा सकते हैं।

personal finance books hindi
Personal Finance Books

अमीर बनने या पैसे कमाने (Money Earning) से पहले हमें यह जरूर पता होना चाहिए कि-

1- पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? (How to Earn Money)

2- पैसे कमाने के तरीके क्या हैं? (Ways to Earn Money)

3- पैसे कमाने के सिद्धांत क्या हैं (What are Money Earning Principles)

4- पैसों को कहाँ निवेश करना चाहिए? (Where to Invest Money) और

5- मनी माइंडसेट कैसे बनाया जाये? (How to Make Money Mindset)

यदि आपको इन सभी सवालों के उत्तर मिल जाएँ तो आप आसानी से बहुत सा पैसा कमा सकते हैं और खुद को अमीर बना सकते हैं।

लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम हमारे सामने यह आती है कि इन सभी प्रश्नों के उत्तर हमें कौन देगा?

यदि आपके आसपास वो लोग हैं जो लगभग आपके जैसे माइंडसेट या आपके जैसे पोजीशन के हैं तो आपको उनसे इन प्रश्नों के उत्तर नहीं मिलेंगे। वह लोग भी लगभग उतना ही जानते होंगे जितना आप जानते हैं।

इन प्रश्नों को उत्तर जानने के लिए आपको उन लोगों के पास जाना होगा जो पहले से ही अमीर हैं और एक बड़ी वेल्थ के मालिक हैं।

आप ऐसे अमीर और सफल लोगों के पास जा सकते हैं और उनसे पैसे कमाने के तरीके, उन्हें इन्वेस्ट करने के तरीके सीख सकते हैं।

लेकिन यहाँ पर एक और बड़ा प्रश्न यह आता है कि यह अमीर और सफल लोग आपसे मिलेंगे क्यों?

क्या उनके पास इतना फ्री टाइम होगा? या फिर उनका आपसे मिलने में कोई रूचि होगी?

अमीर और सफल लोग Business Mindset के होते हैं तो आपसे मिलकर उनका क्या फायदा होगा?

इन सभी बातों से तो यह पता चलता है कि वो लोग आपसे शायद ही पेर्सनली मिल सकें।

ऐसा नहीं है कि वह लोग आम लोगों से नहीं मिलना चाहते लेकिन उनका माइंडसेट अपने टाइम को पैसे में बदलने का होता है, इसलिए वह आम लोगों से नहीं मिल पाते।

अब ऐसा क्या किया जाये कि इन अमीर और सफल लोगों से हम सभी सीख सकें? इसका उत्तर भी उन्हीं सफल लोगों ने हमें दे दिया है।

उनके पास इस समस्या के कई समाधान हैं लेकिन एक सबसे अच्छा और सबसे सस्ता समाधान है– पर्सनल फाइनेंस की किताबें (Personal Finance Books)

जी हाँ! इन अमीर और सफल लोगों के द्वारा लिखी गयीं किताबें हमें उन सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकती हैं जो हमें चाहिए।

अमीर लोगों के पूरे जीवन का निचोड़ उनकी बुक्स में होता है। जितना वह बुक्स के द्वारा हमें सिखाते हैं उतना तो मिलकर भी नहीं सिखा पाएंगे।

अब आपको पता लग चुका है कि Personal Finance Books क्यों पढ़नी चाहिए-

1- यदि सपने पूरे करने हैं तो किताबों को पढ़ना है।

2- यदि पैसे कमाने के तरीके जानने हैं तो किताबे पढ़नी हैं।

3- अमीर बनने के सिद्धांत सीखने हैं तो किताबें पढ़नी हैं।

4- अमीरी का माइंडसेट रखना चाहते हो तो किताबें पढ़नी हैं।

5- यदि अपने पैसों को सही जगह निवेश करना सीखना है तो किताबें पढ़नी हैं।

अब प्रश्न है कि कौन से किताबें पढ़ी जाएँ? यहाँ मैं आपकी मदद कर सकता हूँ।

आज मैं आपको पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड कुछ किताबें (Best Personal Finance Books In Hindi) बताऊंगा जिन्हें पढ़कर आप अमीर बनने के तरीके और सिद्धांत आसानी से सीख सकते हैं-

पर्सनल फाइनेंस की 10 बेहतरीन किताबें

Best Personal Finance Books List in Hindi

मैंने यह सभी Personal Finance Books of all time बहुत रिसर्च करके लिखी हैं। सभी किताबों में वह ज्ञान समाहित है जो आपको अमीर बनने का माइंडसेट देगा और हर वह तरीका बताएगा जो इन किताबों के लेखकों ने अपने जीवन में अपनायीं और अमीर बने-

Rich Dad Poor Dad / रिच डैड पुअर डैड – Author: Robert T. Kiyosaki

रॉबर्ट कियोसाकी ने यह Best Selling Book अपने जीवन को आधार बनाकर लिखी है। रॉबर्ट कियोसाकी बताते हैं कि उनके दो पिता थे।

एक उनके खुद के पिता (Poor Dad) और एक उनके दोस्त के पिता (Rich Dad)। दोनों से ही उन्होंने Financial Knowledge सीखी थी।

rich dad poor dad hindi personal finance books

Buy from amazon

उनके पुअर डैड कहते थे कि स्कूल जाओ, पढ़ो और कोई अच्छी सी नौकरी कर लो जबकि रिच डैड कहते थे कि फाइनेंसियल नॉलेज प्राप्त करो और उसे जीवन में अप्लाई करके अमीर बन जाओ।

इस किताब में बेहतरीन पैसे के सिद्धांत बताये गए हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। मेरी सलाह है कि इस Best Selling Personal Finance Book of all time को जरूर पढ़ें।

The Richest Man in Babylon / Babylon Ka Sabse Amir Aadmi – Author: George S. Clason

यह पैसों के बारे में लिखी गयी एक बेहतरीन किताब (Best Personal Finance Book) है। इस किताब में बेबीलोन की सभ्यता के समय के लोगों की धन के बारे में सोच और नियमों के बारे में बताया गया है।

the richest man in babylon hindi

buy from amazon

पैसों की बचत करने के नियम बाद में उसे निवेश करने के नियम, अपने मूलधन (Principal amount) को सुरक्षित रखने के नियम आदि कुछ ऐसे अच्छे और सरल धन के सिद्धांतों को इस बुक में बताया गया है जो फाइनेंसियल फ्रीडम के लिए सबसे पहले जरुरी हैं।

आप इस किताब (Best Book to Read for beginners) को जरूर पढ़ें क्योकि यह बुक आपके अमीर बनने के लिए नींव का काम करेगी।

Think and Grow Rich / Sochiye Aur Amir Baniye – Author: Napoleon Hill

Money Mindset पर लिखी गयी यह सबसे बेहतरीन किताब (Best Book to Read) है। नेपोलियन हिल ने इस बुक को अपने 22 साल की अथक मेहनत करके और 500 से अधिक अमीर लोगों के इंटरव्यू लेने के बाद लिखा है।

उन्होंने अमीर बनने के लिए 13 जरुरी नियम या सिद्धांत बताये हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी अमीर या सफल बन सकता है।

think and grow rich hindi

buy from amazon

इस बुक में बताया गया है कि किस तरह कोई व्यक्ति अपनी सोच या इच्छा को परिणाम में बदल सकता है।

यह पुस्तक सफलता की वह कुंजी (Key to Success) है जिससे किसी भी अवसर या इच्छा का दरवाजा खोला जा सकता है।

यदि आप अपने अवचेतन मन की शक्ति का सही उपयोग करके सफल या अमीर बनना चाहते हैं तो यह किताब आपको जरूर पढ़नी चाहिए। 

Secrets of the Millionaire Mind / सीक्रेट्स ऑफ़ द मिलियनेयर माइंड – Author:  T. Harv Eker

हार्व एकर एक Best Seller Writer हैं। उन्होंने अपनी इस किताब में धन का ब्लूप्रिंट (Money Blueprint) के बारे में बताया है।

इस पुस्तक में 17 Wealth Files दी गयी हैं जो आपके पैसों के बारे में माइंडसेट को बदल देंगी और आप अमीरी की राह पर चल देंगे।

secrets of the millionaire mind hindi

buy from amazon

इस बुक में अमीरों और गरीबों के माइंडसेट को समझाया गया है और बताया गया है कि अमीर लोग अमीर क्यों हैं और गरीब लोग गरीब ही क्यों रह जाते हैं।

अधिकतर लोग पुअर माइंडसेट रखते हैं क्योंकि उन्हें बचपन से ही ऐसा सिखाया जाता है। यदि आप रिच माइंडसेट के मालिक बनना चाहते हैं तो इस किताब को जरूर पढ़ें।

Money Master the Game / मनी मास्टर द गेम – Author: Tony Robbins

टोनी रॉबिंस ने अपनी इस Best Selling Book में Financial Freedom हासिल करने के 7 स्टेप्स बताये हैं।

money master the game hindi personal finance books

buy from amazon

उन्होंने यह किताब दुनिया के सबसे अच्छे फाइनेंसियल एक्सपर्ट के इंटरव्यू लेकर तैयार की है। टोनी रॉबिंस ने इस पुस्तक में फाइनेंसियल फ्रीडम के स्टेप्स को बहुत ही अच्छी तरह समझया है जो किसी भी व्यक्ति को आसानी से समझ में आ जायेंगे।

मेरी आपसे सलाह है कि यदि आप वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करके एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो इस किताब (Money Books in Hindi) को आप जरूर पढ़िए। (यह बुक केवल इंग्लिश में उपलब्ध है।)

Paise Se Paisa Kamana Sikhen / पैसे से पैसा कमाना सीखें / Money Wise – Author: Sharath Kamarraju

शरद कोमारराजू द्वारा लिखी गयी यह किताब उनकी Book Money Wise का hindi translation है। इस पुस्तक में शरद कोमारराजू ने पैसों के अलग अलग रूपों के बारे में बताया है।

paise se paisa kamana sikhen hindi personal finance books

buy from amazon

पैसों के इतिहास (History of Money) को उन्होंने बड़े ही रोचक तरीके से बताया है। साथ ही उन्होंने Money Investment कहाँ किया जा सकता है, के बारे में बताया है।

रियल एस्टेट, गोल्ड, बांड्स, स्टॉक मार्किट के बारे में बहुत अच्छी और सरल भाषा में जानकारी दी है।

यदि आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और पैसों के बारे में कुछ ट्रडिशनल नॉलेज चाहते हैं तो यह शानदार किताब (Best Books to Read for beginners) आपके बहुत काम की है।

The Rules of Wealth / Daulat Ke Niyam – Author: Richard Templar

रिचर्ड टेंपलर ने एक अंतराष्ट्रीय बेस्टसेलिंग लेखक हैं। इन्होने इस किताब में दौलत के 100 नियम (100 Rules of Money) बताये हैं जिन्हें बहुत ही सरल भाषा में समझाया है।

कैसे आप पैसों का माइंडसेट (Money Mindset) बना सकते हैं? कैसे आप पैसे को कमा सकते हैं?

the rules of wealth hindi personal finance books

buy from amazon

कैसे आप बहुत ज्यादा पैसों को प्राप्त कर सकते हैं? कैसे आप अपने पैसों को मैनेज कर सकते हैं?

कैसे आप अमीर बने रह सकते हैं? यदि आपको इस सभी प्रश्नों के उत्तर चाहिए तो आपको इस किताब में मिल जायेंगे।

दौलत के सभी 100 नियम छोटे छोटे चेप्टर के रूप में लिखे गए हैं जिन्हें पढ़ने में बिलकुल भी बोरियत नहीं होती।

मेरी सलाह है कि इस बेहतरीन किताब (money books in hindi) को आप जरूर पढ़ें।

Rich Dad’s Guide to Investing / रिच डैड: गाइड टू इन्वेस्टिंग Author: Robert T. Kiyosaki

गाइड टू इन्वेस्टिंग नाम की इस किताब में रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया है कि अमीर लोग कहाँ निवेश करते हैं? ऐसी जगह जहाँ गरीब लोग इन्वेस्टिंग करने की सोचता ही नहीं है।

rich dad guide to investing hindi

buy from amazon

इस किताब में आपको इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड हर प्रकार की अच्छी जानकारी मिलेगी। आप जान पाएंगे कि इन्वेस्टर कितने प्रकार के होते हैं और आपको किस प्रकार का इन्वेस्टर बनना चाहिए।

यदि आप इस Personal finance Books in Hindi को पढ़ेंगे तो इन्वेस्टमेंट के बारे में आपको वह सभी कुछ क्लियर हो जायेगा जो आपके अमीर बनने के लिए जरुरी है।

Retire Young Retire Rich / रिटायर यंग रिटायर रिच Author: Robert T. Kiyosaki

यह किताब भी रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गयी बेहतरीन किताब है। रिटायर यंग रिटायर रिच में कियोसाकी ने अपने जीवन के बारे में बताया है कि वह किस तरह यंग रहते हुए रिटायर हुए अर्थात उन्होंने किस तरह कम उम्र में फाइनेंसियल फ्रीडम हासिल की।

retire young retire rich hindi

buy from amazon

इस किताब में उन्होंने लीवरेज की पावर के बारे में बताया है कि किस तरह आप अपनी लाइफ में लीवरेज का उपयोग करके अपार दौलत हासिल कर सकते हो।

आप अपने माइंड, अपने कार्यों, अपनी बनायीं योजनाओं के लीवरेज का प्रयोग दौलतमंद बनने में कैसे करें।

यदि आप तेजी से अमीर बनना चाहते हैं तो इस पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड किताब (personal finance books of all time) को जरूर पढ़ें।

Cashflow Quadrant / कैशफ्लो क्वाड्रेंट Author: Robert T. Kiyosaki

कैशफ्लो क्वाड्रेंट एक ऐसी किताब है जिसे आर्थिक स्वतंत्रता की कुंजी (Key to Financial Freedom) कहा जा सकता है।

दुनिया में जो भी लोग पैसा कमाते हैं, उन्हें रॉबर्ट कियोसाकी ने चार भागों अर्थात फोर क्वाड्रेंट (cashflow quadrant) में विभाजित किया है।

cashflow quadrant hindi personal finance books

buy from amazon

उनका कहना है कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति इन्हीं चारों में से किसी एक या एक से अधिक क्वाड्रेंट में रहकर पैसा कमाता है।

यह चारों क्वाड्रेंट हैं- E (Employee), S (Self Employed), B (Business Owner), I (Investor)

आपको किस क्वाड्रेंट में रहना चाहिए ताकि आप अमीर बन सकें? इसके लिए आपको क्या करना चाहिए?

यह भी उन्होंने बहुत अच्छे से बताया है। अमीर बनने के लिए आपको इस Personal Finance Books in Hindi को जरूर पढ़ना चाहिए।

यदि आप Best Motivational Books पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं-

12+ बेस्ट सेल्फ हेल्प बुक्स

————-*******————

दोस्तों! यह आर्टिकल Best Personal Finance Books in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Money Books to Read of All Time से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

एक लड़की कार चला रही थी और पास में उसके पिताजी बैठे थे। राह में एक भयंकर तूफ़ान आया और लड़की ने पिता से पूछा — अब हम क्या करें?

पिता ने जवाब दिया — कार चलाते रहो। तूफ़ान में कार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था और तूफ़ान और भयंकर होता जा रहा था।

यह भी पढ़े – ऊंची उड़ान – Motivational Story in Hindi

अब मैं क्या करू ? लड़की ने पुनः पूछा।

कार चलाते रहो। पिता ने पुनः कहा. थोड़ा आगे जाने पर लड़की ने देखा की राह में कई वाहन तूफ़ान की वजह से रुके हुए थे।

उसने फिर अपने पिता से कहा — मुझे कार रोक देनी चाहिए। मैं मुश्किल से देख पा रही हूँ। यह भयंकर है और प्रत्येक ने अपना वाहन रोक दिया है।

उसके पिता ने फिर निर्देशित किया — कार रोकना नहीं। बस चलाते रहो।

अब तूफ़ान ने बहुत ही भयंकर रूप धारण कर लिया था किन्तु लड़की ने कार चलाना नहीं रोका और अचानक ही उसने देखा कि कुछ साफ़ दिखने लगा है। कुछ किलो मीटर आगे जाने के पश्चात लड़की ने देखा कि तूफ़ान थम गया और सूर्य निकल आया। अब उसके पिता ने कहा — अब तुम कार रोक सकती हो और बाहर आ सकती हो।

लड़की ने पूछा — पर अब क्यों?

पिता ने कहा — जब तुम बाहर आओगी तो देखोगी कि जो राह में रुक गए थे, वे अभी भी तूफ़ान में फंसे हुए हैं। चूँकि तुमने कार चलाने के प्रयत्न नहीं छोड़ा, तुम तूफ़ान के बाहर हो।

मोरल: यह किस्सा उन लोगों के लिए एक प्रमाण है जो कठिन समय से गुजर रहे हैं। मजबूत से मजबूत इंसान भी प्रयास छोड़ देते हैं। किन्तु प्रयास कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए. निश्चित ही जिन्दगी के कठिन समय गुजर जायेंगे और सुबह के सूर्य की भांति चमक आपके जीवन में पुनः आयेगी !

Other Similar Posts-


Power of Gratitude In Hindi : धन्यवाद! धन्यवाद! धन्यवाद! यूनिवर्स आपका बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे यह लेख लिखने के योग्य बनाया।

आपका धन्यवाद कि आपने मुझे यह लेख लिखने के लिए इंटरनेट, लैपटॉप और वह वातावरण दिया जिसके बिना लेख लिखना मेरे लिए संभव ही नहीं था।

power of gratitude hindi
Power of Gratitude

दोस्तों, यह सब मैं इसलिए लिख रहा हूँ क्योंकि आज हम Power of Gratitude पर बात करने जा रहे हैं जो आपके जीवन को बदल सकता है और सफलता की ओर आपको ले जा सकता है।

Law Of Attraction कहता है कि जिस चीज पर हम Focus करते हैं, वह बढ़ने लगती हैं।

यदि आप अपनी कमियों की तरफ फोकस करेंगे तो वह बढ़ने लगेंगी और आप परेशान हो जायेंगे। लेकिन यदि आप अपनी अच्छी चीजों पर ध्यान (फोकस) देंगे तो वह भी बढ़ने लगेंगी और आपको खुशनुमा एहसास कराएंगी।

इसी तरह यदि आपके पास जो नहीं है उस पर ध्यान देंगे और परेशान होंगे तो यह पूरी तरह संभव है कि जो आपके पास है वह भी जल्दी ही चला जायेगा।

और यदि आपके पास जो है उस पर ध्यान देंगे और उसके लिए यूनिवर्स का शुक्रिया (Thankfulness) करेंगे तो भी यह पूरी तरह संभव है कि जो आपके पास नहीं है वह भी जल्द ही आ जायेगा।

आइये सबसे पहले जानते हैं कि कृतज्ञता का अर्थ क्या है? (Gratitude Meaning in Hindi)

कृतज्ञता क्या है? What is the Meaning of Gratitude

1- Gratitude (कृतज्ञता) एक ऐसी मेंटल एक्सरसाइज या मैडिटेशन है जिसके द्वारा हम यूनिवर्स के लिए उन चीजों का शुक्रिया या धन्यवाद देते जो हमारे पास हैं।

2- इसके द्वारा हम उन छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजों के बारे में सोचते हैं जो हमारे पास मौजूद हैं और वह हमारे जीवन में खुशी का एहसास लाती हैं या हमारे जीवन को सरल बनाती हैं।

3- इन चीजों के बारे में सकारात्मक रूप से सोचते हुए हम उस शक्ति के प्रति कृतज्ञ (Grateful) होते हैं जिसने हमें यह सभी चीजें दी हैं। शुक्रिया अदा करने की इस तकनीक को Law of Gratitude कहा जाता है।

यूनिवर्स को आभार (धन्यवाद) क्यों दें? एक उदाहरण

Why use Power of Gratitude?

आइये Power of Gratitude को और ज्यादा समझते हैं। अधिकतर लोगों के असफल और परेशान होने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि वह अपनी कमियों के बारे में या जो चीज उसके पास नहीं है, उसके बारे में ही सबसे अधिक सोचते हैं।

राहुल को ही देख लीजिये, उसके पास एक अच्छा घर है, अच्छा परिवार है, कार है, एक अच्छी नौकरी भी है।

और हाँ वह शरीर से पूरी तरह स्वस्थ है और समाज में उसकी एक ईमानदार और अच्छे व्यक्ति के रूप में पहचान भी है।

लेकिन उसके जीवन की एक कमी यह है कि वह नौकरी की वजह से कहीं अपने परिवार के साथ विदेश में घूमने नहीं जा पाता।

राहुल हमेशा यही सोचता रहता है कि ऐसी जिंदगी से क्या फायदा जिसमे परिवार के साथ दुनिया देखने का समय ही न मिले।

इसका परिणाम क्या हुआ? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हम जिस चीज पर फोकस करते हैं वह चीज बढ़ने लगती है। राहुल के साथ भी यही हुआ।

उसके साथ सब कुछ अच्छा था लेकिन उसने अपनी उस चीज पर फोकस किया जो उसके पास नहीं थी। धीरे धीरे उसका मन काम में नहीं लगने लगा, परिवार में भी वह गुस्सा करने लगा।

उसका घर उसे जेल जैसा लगता था। एक दिन अपनी कमी के बारे में सोचते हुए वह कार से कहीं जा रहा था कि अचानक उसका ध्यान भटका और एक्सीडेंट हो गया। अब वह अपना एक पैर गवां चुका था।

उसके पास क्या नहीं है, यह विचार सोचते सोचते उसने इसे इतना बड़ा बना लिया कि वह उन चीजों को भी खो बैठा जो उसके पास थीं। इसलिए सही कहा गया है कि जैसा आप सोचते हो वैसे ही बन जाते हो।

यदि राहुल उन चीजों की ओर फोकस करता जो उसके पास थीं और यूनिवर्स को हर रोज उन चीजों के लिए धन्यवाद (Thankful) देता तो वह चीजें और उनका आनंद उसे इतनी ऊर्जा से भर देता कि वह उस चीज को प्राप्त करने का कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लेता जो चीज उसके पास नहीं थी।

ऐसा इसलिए होता क्योंकि-

1- जिन चीजों या विचार के बारे में हम अधिक सोचते (फोकस) है, वह चीजें बढ़ने लगती हैं। यही कारण है कि हम सभी को Power of Gratitude को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

2- आपको हर उस चीज के लिए यूनिवर्स को आभार (Grateful) प्रकट करना चाहिए जो आपके पास है। बदले में वह सभी चीजें आपको मिल जाएँगी जो अभी आपके पास नहीं हैं और जिन्हें आप चाहते हैं।

3- यदि सफल होना चाहते हैं तो फोकस करो कि आपके पास वह कौन कौन सी चीजें हैं जो सफल होने में आपकी हेल्प कर सकती हैं। उन चीजों के लिए यूनिवर्स को रोज धन्यवाद (Feel Gratitude Everyday) दीजिये।

किन चीजों के लिए आभार प्रकट किया जा सकता सकता है?

For what things can one show Gratitude

अब बहुत से लोग कहेंगे कि हमारे पास कुछ ऐसा नहीं है जिसके लिए हम यूनिवर्स को धन्यवाद दे सकें।

यदि ऐसा है तो यह सच आपको बता दूँ कि दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति के पास “उनकी कमियां” बहुत कम है और “उन्हें मिला हुआ” बहुत ज्यादा है।

हम कमियों पर फोकस करते हैं, इसलिए जो मिला है उसे सही से जान नहीं पाते।

आइये कुछ चीजें आपको बता देता हूँ जिनके लिए आप यूनिवर्स को शुक्रिया करके उसे बढ़ा सकते हैं-

1- यूनिवर्स को शुक्रिया अदा कीजिये कि आज सुबह आप जिन्दा उठ पाए क्योंकि दुनिया में लाखों लोग कल रात सोये तो थे लेकिन आज सुबह सोकर नहीं उठ पाए।

2- क्या आपने आज खाना खाया? जरूर खाया होगा। धन्यवाद दीजिये कि आप आज खाना खा पाए। क्योंकि दुनिया में करोड़ो लोगों को आज खाना नसीब नहीं हुआ होगा।

3- यूनिवर्स को धन्यवाद दीजिये कि आप स्वस्थ हैं। आपके शरीर के सभी अंग सही हैं और अच्छी तरह कार्य कर रहे हैं। क्योंकि दुनिया में करोड़ों ऐसे लोग हैं जिनको कोई बड़ी बीमारी है या फिर शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं है जिसकी वजह से वह बहुत लाचार स्थिति में हैं।

4- यूनिवर्स का आभार प्रकट (I am Grateful) कीजिये कि आपके पास मोबाइल है, इंटरनेट है जिसकी हेल्प से आप दुनिया की जानकारी रख सकते हैं। दुनिया में करोड़ों लोगों के पास मोबाइल और इंटरनेट नहीं हैं।

5- सुबह उठने से लेकर बिस्तर पर सोने जाने तक आप जो भी चीजें प्रयोग करते हैं। उन सभी चीजों के लिए शुक्रिया अदा (I am grateful) कीजिये क्योंकि उनमे से 75% चीजें इस दुनिया कि 50% लोगों के पास नहीं हैं।

6- आप धन्यवाद दीजिये कि आप सोच सकते हैं और सफलता की शुरुआत सोचने से ही होती है।

7- आप धन्यवाद दीजिये कि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं। क्योंकि बहुत सी चीजों ने मिलकर इस लेख को आप तक पहुंचाया और करोड़ों लोग ऐसे भी होंगे जो पढ़ना ही नहीं जानते।

8- आप हर उस छोटी से छोटी चीज के लिए आभार प्रकट (Feel Gratitude Daily) कीजिये जो आपको मिली हुई है- हवा, पेड़, आसमान, कलरफुल दुनिया, कपडे, परिवार, दोस्त, माइंड, यहाँ तक की आपका टूथ ब्रश जो आपके दांत साफ़ करता है आदि।

बहुत ज्यादा नहीं लिखूंगा क्योंकि लिखता गया तो धन्यवाद देते देते इतनी चीजों के बारे में लिख दूंगा कि एक किताब बन जाएगी।

आप खुद सोचिये कि प्रकृति द्वारा दी गयी और अन्य लोगों द्वारा दी गयीं लाखों ऐसी चीजें होंगी जो आपके पास हैं और आपको सकारात्मक बना सकती हैं।

यदि आप उन पर फोकस करेंगे और हर रोज यूनिवर्स को उन चीजों के लिए धन्यवाद (Thankful) देंगे तो ऐसी चीजें और ज्यादा बढ़ने लगेंगी और उन अच्छी चीजों को भी आप तक पहुंचा देंगी जिन्हें पाने की आपकी इच्छा है।

आइये जानते हैं कि-

कृतज्ञता की शक्ति काम कैसे करती है?

How does the Power of Gratitude work?

1-  यह बात आप अब जानते हैं कि जिन चीजों पर हम फोकस करते हैं, वह बढ़ने लगती हैं। यानी वह चीज या उस जैसी और भी चीजें हमारे जीवन में आने लगती हैं।

2- जब भी आप उन चीजों के बारे में यूनिवर्स के प्रति कृतज्ञ होते हैं अर्थात उन्हें उन चीजों के लिए धन्यवाद देते हैं जो आपके पास हैं तो आप उन चीजों पर फोकस कर रहे होते हैं। इसलिए वह चीजें या उस जैसी अन्य चीजें आपके जीवन में आने लगती हैं।

3- यहाँ पर आप दो कार्य कर रहे होते हैं- पहला, आप उन चीजों के बारे में सोच रहे (फोकस कर रहे) होते हैं जो आपके पास हैं और दूसरा आप यूनिवर्स को उन चीजों के लिए धन्यवाद (कृतज्ञता) दे रहे होते हैं।

4- फोकस करने से चीजें बढ़ती हैं लेकिन कृतज्ञता प्रकट करने से वह चीजें बहुत तेजी से बढ़ती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूनिवर्स को धन्यवाद देते समय आप यूनिवर्स पर आस्था (विश्वास की चरम सीमा) रख रहे होते हैं जिसकी पॉजिटिव वेव आपके फोकस को आध्यात्मिक बना देती हैं।

5- Gratitude करने का परिणाम यह होता है कि जो चीज आपके पास नहीं है, उससे आपका ध्यान हट जाता है और आप जो है, उसका आनंद लेने लगते हैं। इससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस आता है और आप उन चीजों को प्राप्त करने के लिए पॉजिटिव एक्शन लेने लगते हैं जो आपके पास नहीं हैं और आखिर आप उन्हें भी खुशियों के साथ पा लेते हैं।

कृतज्ञ होने का नजरिया विकसित कैसे करें?

How to Develop the Attitude of Gratitude

Gratitude आपके Attitude में शामिल होना चाहिए। आपका नजरिया (attitude of gratitude) यूनिवर्स के प्रति हमेशा धन्यवाद से भरा होना चाहिए।

लेकिन यदि आप Gratitude की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा समय है- सुबह उठने के ठीक बाद और रात को सोने से ठीक पहले।

यह वह समय है जब आपका चेतन मन (conscious mind) कम काम कर रहा होता है और आपका अवचेतन मन (subconscious mind) अधिक काम कर रहा होता है।

आप इन्हीं समय पर gratitude के माध्यम से अपने अवचेतन मन में आपके पास जो है उसके सकारात्मक विचार को आस्था (विश्वास) के साथ डाल सकते हैं। बाकि का काम आपका अवचेतन मन खुद कर देता है।

Power of Gratitude का प्रयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

Gratitude की power का प्रयोग करने के लिए आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए-

1- हमेशा अच्छी और सकारात्मक चीजों पर फोकस करें और उसके लिए यूनिवर्स को धन्यवाद (Grateful) दें।

2- Gratitude करते समय आप यूनिवर्स के लिए आस्था (Trust) से भरे होने चाहिए। केवल शब्द ही नहीं बल्कि फीलिंग भी होनी चाहिए।

3- यूनिवर्स ने आपको जो दिया है उसकी तरफ फोकस करें, उसके शुक्रीया (Thankful) अदा करें लेकिन जो आपके पास नहीं हैं उसके लिए अपनी ऊर्जा का उपयोग करते हुए सही एक्शन भी लें।

4- ध्यान रहे जब Power of Gratitude की अवस्था में आप अपने यूनिवर्स को सकारात्मक सन्देश दे रहे होते हैं कि जो आपके पास है उसके लिए आप पूरी तरह पॉजिटिव और संतुष्ट हैं।

अब यूनिवर्स इसी संदेश को मानकर आपको वह सब भी कुछ देगा जो आप चाहते हैं और अभी आपके पास नहीं हैं।

इस पूरे प्रोसेस में आपको यह संदेह नहीं करना है कि यूनिवर्स यह काम कैसे पूरा करेगा?

यह काम आप यूनिवर्स पर छोड़ दें, आप तो बस आस्था रखें और धन्यवाद दें।

5- सबसे महत्वपूर्ण बात:- यहाँ “यूनिवर्स” नाम हमने उस परम शक्ति (Super Natural Power) को दिया है जो इस पूरे संसार और ब्रह्माण्ड को चलाती है।

यहाँ आप “यूनिवर्स” शब्द की जगह उस परम शक्ति को उस नाम से भी बुला सकते हैं जिस परम शक्ति आप मानते हैं और उसके प्रति आस्था रखते हैं।

यदि आप Power of Gratitude के बारे में और भी ज्यादा सीखना चाहते हैं तो आप यह Self Help Books खरीद कर पढ़ सकते हैं-

Power of Gratitude Books

————-*******———— 

दोस्तों! यह आर्टिकल Power of Gratitude in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Law of Gratitude से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस Gratitude Meaning से रिलेटेड लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks !

Daily Habits To Improve Life In Hindi : यह जीवन हमें एक उपहार (Gift) के रूप में मिला है। यदि प्रकृति द्वारा मिले इस उपहार का हमने सही उपयोग नहीं किया तो अंत में इस उपहार को किसी कूड़ेदान में डाल दिया जायेगा। यह बात कड़वी है लेकिन सच है।

लेकिन यदि हम चाहें तो मिले हुए इस उपहार को इतना सुन्दर और उपयोगी भी बना सकते हैं कि बाद में लोग इसे अपने दिल और दिमाग में सजा कर रखें।

daily habits to improve life hindi
Daily Habits To Improve Life

लेकिन हम ऐसा क्या कर सकते हैं कि लोग हमें आज भी अपने दिल और दिमाग में रखें और भविष्य में हमारे न होने पर भी ऐसा ही करें?

ऐसा संभव हो सकता है! अब तक हजारों ऐसे सफल लोग (Successful People) हुए हैं जिन्होंने ऐसा कर दिखाया है।

लेकिन क्या हम ऐसा कर सकते हैं? जी हाँ! हम सभी ऐसा कर सकते हैं। God ने दुनिया के सभी लोगों को यह Opportunity दी है।

इसके लिए आपको एक ऐसा सफल इंसान बनना होगा जो इस दुनिया में रहते हुए एक ऐसा उपहार तैयार कर ले जिसकी लोगों को जरुरत है। आज सभी सफल लोग दुनिया को कुछ न कुछ दे रहे हैं।

Elon Musk ने दुनिया को Electric Car दी है। Bill Gates ने दुनिया को Microsoft उपहार में दिया। इन लोगों ने दुनिया को कुछ उपहार दिया इसलिए आज यह सभी Successful Person माने जाते हैं।

हमें भी यदि सफल होना है तो कुछ ऐसा ही करना होगा। लेकिन यहाँ मैं आपको बता दूँ कि सफल इंसान सफल तभी बनें हैं जब इन्होने कुछ ऐसी Daily Habits को अपनाया है जो सफल होने के लिए जरुरी आदतें (Daily Habits for Success) हैं।

सबसे पहले हमें कुछ ऐसी दैनिक आदतें अपनानी होंगी जो सफल लोग (Daily Habits of Successful People) अपनाते हैं।

हमें कुछ ऐसी दैनिक आदतें अपनानी होंगी जो जो हमारी लाइफ को इतना इम्प्रूव कर दें (Best Daily Habits that Change your Life) ताकि हम सफल हो सकें।

हमें खुद को बेहतर बनाने की उन डेली आदतों (Daily Habits To Improve Life) के बारे में जानना होगा जो आसान हैं और सफलता पाने में सहायक हैं।

खुद को बेहतर बनाने वाली 10 आदतें

10 Daily Habits To Improve Life In Hindi

दोस्तों, आज मैं आपको Daily Habits To Improve Your Life के बारे में बताऊंगा जिन्हे यदि आप अपनाते हैं तो सफल जरूर होंगे।

यह Daily Habits for Success मैंने कई Self Help Books को पढ़कर लिखी हैं। कृपया इन सभी जीवन को बेहतर बनाने वाली आदतों को ध्यान से पढ़िए और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इन्हें जरूर अपनाएंगे-

1- रोज कुछ नया सीखना (Learn Something New Everyday)

आज से ही हम सभी को इस Daily Habit को अपना लेना चाहिए। वैसे तो हम रोज कुछ नया सीखते हैं लेकिन रोज वह सीखना सबसे जरुरी है जिसका सीधा संबंध हमारे लक्ष्य से है जिसे प्राप्त करके हमें सफलता मिलेगी।

आप अपनी Daily To Do List में ऐसी Skills को सीखने के बारे में रोज लिखें जो सफल होने और खुद को बेहतर बनाने में आपकी हेल्प करे।

यदि आप इस आदत को अपनाते हैं तो एक या दो साल में ही आप दुनिया के उन 5% लोगों जैसे बन जायेंगे जो निकट भविष्य में सफल व्यक्ति बनने वाले हैं।

2- रोज टू डू लिस्ट बनायें (Create Daily To Do List)

रोज टू डू लिस्ट बनाना एक ऐसी आदत है जिसे लगभग सभी सफल लोग अपनाते हैं। Daily To Do List आपके पूरे दिन को मैनेज करती है।

अपनी टू डू लिस्ट में आपको वह कार्य पहले लिखने चाहिए जो सबसे जरुरी हों। इसके बाद आप उन Tasks को लिखिए जो कम जरुरी हों।

इसके बाद आप ऐसे कार्यों को टू डू लिस्ट में जगह दे सकते हैं जो जरुरी नहीं हैं लेकिन यदि टाइम मिला तो कर लिए जायेंगे।

कुछ लोग सबसे कठिन कार्य सबसे पहले करने  लिए लिखते हैं फिर बाद में सरल कार्य लिखते हैं।

आप जो भी Daily To Do List Techniques अपनाएं लेकिन इसका उद्देश्य आपके जीवन को इम्प्रूव (Improve Your Self) करना होना चाहिए।

3- रोज अच्छी किताबें पढ़ें (Read Good Books Every Day)

बुक्स पढ़ना खुद को बेहतर बनाने की यह सबसे अच्छी आदतों में से एक है। (Read Books to Improve your Daily Life) प्रत्येक सफल इंसान इस डेली हैबिट अपनाता है।

आइये जानते हैं कि यह आदत बहुत महत्वपूर्ण क्यों है। प्रत्येक सफल इंसान के सफलता तक पहुंचने में बहुत सी समस्याएं आती है जिन्हें वह सॉल्व करता है।

उसके जीवन के वह अनुभव और सूत्र जो केवल उसी को पता है जो सफल हुआ है। जब कोई सफल इंसान किताब को लिखता है तो वह अपनी पूरी जिंदगी का निचोड़ उसमे लिखता है। अब जब आप उस बुक से सीखेंगे तो सफल हुए बिना नहीं रह सकते। यहाँ हम आपको कुछ लाइफ चेंजिंग बुक्स बता रहे हैं।

आप चाहें तो इन किताबों (Self Help Books) को पढ़ सकते हैं-12 मोटिवेशनल किताबें 

4- अपने समय को रोज मैनेज करें (Manage Your Time Daily)

दुनिया में सभी को एक दिन के 24 घंटे दिए गए हैं। सफल वही होता है जो अपने समय को सही तरीके मैनेज कर पाता है। समय को मैनेज करने डेली आदत आपको डालनी चाहिए।

यदि आप अपने डेली टाइम को सही से मैनेज करते हैं तो आप समय का सही उपयोग (Right Use of Time) कर पाएंगे। साथ ही आप कम समय में अधिक कार्य (More Work in Less Time) कर सकते हैं।

समय के साथ आप अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं। समय एक ऐसे धन की तरह है जिसे हम जितना अच्छी जगह इन्वेस्ट करेंगे वह उतना ही अच्छा रिटर्न आपको देगा।

5- रोज सुबह पॉजिटिव सेल्फ टॉक करें (Take Positive Self Talk Every Morning)

Positive Self Talk से हम पूरे दिन Motivated और Energetic रहते हैं। यह हमारे अवचेतन मन (Subconscious Mind) में एक अच्छे दिन और अच्छे भविष्य का बीज लगा देते हैं।

दुनिया के अधिकतर सफल लोग Positive Self Talk का प्रयोग सुबह के समय करते हैं।

जिस तरह एक अच्छा ब्रेकफास्ट हमारे शरीर को पूरे दिन अच्छे से वर्क करने के लिए जरुरी है उसी तरह Positive Self Talk हमारे दिमाग को Positive Direction में ले जाने के लिए जरुरी होते हैं।

Positive Self Talk से कुछ उदाहरण आप यहाँ से देख सकते हैं- 50 Self-Affirmations

6- रोज अपने लक्ष्यों को विजुअलाइज करें  (Visualize your Goals Daily)

Visualization एक ऐसा तरीका है जिससे हम अपने अवचेतन मन को यह संकेत देते हैं कि जो लक्ष्य हमने सोचा है वह पूरा हो चुका है।

यदि हमारे अवचेतन माइंड तक यह सन्देश पहुंच जाता है तो वह उस लक्ष्य को भौतिक संसार में लाने का तरीका या कार्य बता देता है।

यह सफल होने का एक अच्छा प्रोसेस है। इसमें आपको एक्शन्स भी लेने होते हैं लेकिन यह एक्शन्स कैसे लेने हैं, यह हमारा अवचेतन मन हमें बताता है।

ऐसा सब अपने लक्ष्यों (Goals) को विजुअलाइज करने से होता है। इस आदत  से आप खुद के जीवन को बहुत बेहतर (Daily Habits To Improve Your Life) बना सकते हैं।

daily habits to improve life hindi
Daily Habits

7- प्रकृति को धन्यवाद देने की आदत डालें (Give Gratitude to Nature)

प्रकृति ने या ऐसी कोई भी शक्ति जिसे आप मानते हैं, उसने आपको बहुत सी ऐसी चीजें या योग्यताएं दी हैं जिसके लिए आपको उस शक्ति या प्रकृति का आभार (धन्यवाद) देना चाहिए।

Gratitude का प्रयोग आपको रोज करना चाहिए। जब भी आप प्रकृति को धन्यवाद देते हैं तो आपके माइंड से Positive Energy निकलती है जो प्रकृति में जाकर आपकी ओर उन सभी चीजों को आकर्षित करती है जिन्हें आप पाना चाहते हैं।

सफल लोग Gratitude की तकनीक का बहुत प्रयोग करते हैं। यदि सफल होना है तो आप भी कर सकते हैं।

8- अपने कल को आज से बेहतर बनाने के तरीके सोचें

हर रोज ये सोचने की आदत डालें कि “मैं अपने आने वाले कल को आज से अच्छा कैसे बना सकता हूँ?” (Think of Ways to Make your Tomorrow Better than Today)

यदि आप रोज कुछ समय ऐसा सोचते हैं तो आपके माइंड में वह तरीके आने लगेंगे जिनको अपनाकर आप अपने आने वाले कल को आज से भी ज्यादा बेहतर और खुशनुमा बना सकते हैं।

जो भी नई बातें आपके माइंड में आएं उन्हें लिखें और अगले दिन दे उन्हें फॉलो करें। जब आपके दिन बेहतर होते जायेंगे तो आपका एक दिन सफलता के मिलन जरूर होगा।

9- हमेशा प्रेजेंट पर फोकस करें (Be Focused On Your Present)

सफल लोगों की यह एक ऐसी आदत है जिसकी वजह से वह बहुत अधिक Productive हो जाते हैं। इस आदत में आपको न ही अपने Past के बारे में सोचना होता है और न ही अपने Future के बारे में सोचना होता है।

आप तो बस अपने Present पर फोकस करते हैं। आप उस कार्य पर फोकस करते हैं जो आप कर रहे होते हैं।

ऐसा करने से आप कम समय में अधिक कार्य कर पाते हैं और साथ ही आप बेवजह की चिंता और अवसाद (Anxiety and Depression) से भी बचे रहते हैं।

इस आदत से आप फोकस्ड हो जाते हैं और खुद को हर रोज बेहतर (Improve your self daily) बनाते रहते हैं।

10- प्रोडक्टिविटी टूल्स का प्रयोग करें (Use Productivity Tools)

कुछ ऐसे तरीके और टूल्स हैं जिनकी हेल्प से आप अपनी कार्य करने की क्षमता (Working Capacity) को बढ़ा सकते हैं।

यहाँ आपको कुछ प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के टूल्स (Productivity Enhancing Tools) की एक लिस्ट मिलेगी जिनका यूज़ आप खुद को और ज्यादा बेहतर बनाने में कर सकते हैं- “Productivity Tools”

साथ ही आप यदि प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के तरीके (Ways to increase Productivity) जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं- प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के 10 तरीके

यकीन मानिये कि यदि आप इन टूल्स और तरीकों का प्रयोग करेंगे तो सफल होने से आपको कोई नहीं कर सकता। सभी सफल लोग इन तरीकों का यूज़ करते हैं तो आप पीछे क्यों रहें।

————-*******———— 

दोस्तों! यह लेख Best Daily Habits To Improve Your Life in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “Daily habits of successful people that change your Life” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

अपनी ज़िंदगी में हर कोई खुश रहना चाहता है पर हर चीज़ मिलने के बाद भी वे इंसान अपनी ज़िंदगी से नाराज़ ही होता है क्या आपने कभी सोचा है बलहा ऐसा क्यों है तो अगर आसान भाषा में कहे तो यह हमारे मन की वजह से होता है जो हमे खुश नहीं रहने देता और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे गुणों के बारे में बताया है जो की हर एक व्यक्ति के अंदर होने चाहिए अगर वे अपनी ज़िंदगी में हमेशा खुश रहना चाहते है |

यह भी पढ़े: क्या आदतों दुवारा ही सफलता की प्राप्ति होती है जानिए संक्षिप्त में

श्लोक-
सत्यं क्षमार्जवं ध्यानमानृशंस्यमहिंसनम्।
दमः प्रसादो माधुर्यं मृदुतेति यमा दश।।

मित्रता – जो मनुष्य आसानी से दूसरों के मन में अपने लिए जगह और अपनापन बना लेता है, वह बहुत ही भाग्यशाली माना जाता हैं। क्योंकि मित्रता ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी मानी जाती हैं।

नीति – हर किसी के जीवन में अपने कुछ उसूल होने ही चाहिए। नीतियों का पालन करने वाला कभी भी गलत काम की ओर आकर्षित नहीं होता और समाज में सम्मान का बनता है।

वीरता – कई लोग दूसरों के डर या दवाब के कारण गलत काम करने पर मजबूर हो जाते हैं। इसलिए हर किसी में निडरता से अपनी बात कहने और सच बोलने का गुण होना चाहिए।

क्षमा – दूसरों की गलतियां माफ़ कर देना मनुष्य का सबसे ख़ास गुण माना जाता है। जिन लोगों में दूसरों को माफ़ करने की क्षमता होती हैं, उन लोगों के जीवन में सुख-शांति हमेशा बनी रहती है।

लज्जा – कई लोग स्वभाव से बेशर्म होते हैं, जिससे दूसरों के सामने उनकी नेगेटिव इमेज बनती है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर किसी में लज्जा यानी शर्म होनी चाहिए।

उधोग – उधोग का गुण यानी धन कमाने की कला। यह सबसे अहम गुणों में से एक होता हैं। हर किसी में सही रास्ते पर चलते हुए जीवनयापन के लिए धन कमाने की कला होनी चाहिए।

दया – दूसरों के प्रति प्रेम और दया की भावना होनी ही चाहिए। उदार स्वाभाव वाले मनुष्य पर भगवान सदैव प्रसन्न रहते हैं और उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसे गुणों के बारे में जाना जिसकी मदद से आप ज़िंदगी में हमेशा खुश रह सकते है जो की ज़िंदगी जीने के एक महत्वपूर्ण पार्ट है पर इस बात का ध्यान रखे की गुणों को पड़ने के बाद इसे अपनी ज़िंदगी में अपनाने की भी कोशिश करे तभी आपको नतीजे के तौर पर खुशी महसूस होने लगेगी |

और पढ़े:-

हर इंसान को बुरा या अच्छा उसकी आदते बनती है और वैसे ही अगर आप ज़िंदगी में कामयाब होना चाहते है तो अच्छी आदते होना बेहद जरुरी है जिसके आधार पर आप उस शिकार पर पहुंच पाते है जहा आप पहुंचना चाहते है।

इस आर्टिकल के दुवारा हम उन आदतों के बारे में जानेंगे जो आपको कामयाब होने के लिए अपनी ज़िंदगी में जरूर अपनाना चाहिए तो अगर आप उन आदतों के बारे में जानना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

यह भी पढ़े: अमीर होना है तो यह आदते आज ही छोड़े

आदतों द्वारा कार्यों का प्रबंधन कैसे करें

कुछ लोग इस खेल में बहुत बड़ी जीत हासिल करते हैं तो कुछ लोग ऐसे हारते हैं कि अपना सब कुछ खो बैठते हैं।

इस दुनिया में सभी को बराबर समय दिया गया है तो फिर कुछ लोग इसी समय का उपयोग (Right use of time) करके रिकॉर्ड तोड़ देते हैं तो कुछ लोग समय का दुरुपयोग (Misuse of time) करके खुद टूट जाते हैं। ऐसा क्यों होता है?

क्या हारने वाले लोग जीतने की इच्छा नहीं रखते हैं? ऐसा नहीं है। इच्छा तो सभी की जीतने की अर्थात सफल होने की ही होती है।

अगर ऐसा है तो वह किस चीज का अंतर है जो जीतने वाले और हारने वाले लोगों के बीच होता है?

इस बात को लेकर बहुत से लेख लिखे गए हैं और बहुत सी किताबें प्रकाशित हुई हैं। लेकिन अनेक किताबों और लेखों को पढ़ने के बाद मैं कुछ नतीजों पर पहुंचा हूँ। वही आपको बताना कहता हूँ। कृपया ध्यान से पढ़ें-

1- कोई भी हारना नहीं चाहता फिर भी कुछ लोग हार जाते हैं। क्यों?

2- सभी को एक जैसा समय दिया गया है फिर भी बहुत कम लोग उस समय का सही उपयोग कर पाते हैं। क्यों?

3- सभी लोग जीवन का गेम खेल तो रहे हैं तो ऐसा क्या है जो विजेता (Winner) और हारने (Looser) वाले के अंतर को बताता है?

4- जीवन के इस खेल (Game of Life) में कुछ लोग सही अवसर न मिलने की शिकायत करते हैं। क्या वास्तव में कुछ लोगों को सही अवसर (Opportunity) नहीं मिलता?

आइये इन सभी प्रश्नों का एक उत्तर जानने का प्रयास करते हैं।

जीवन सभी को एक ही मिला है और समय भी सभी को एक सा मिला है। अंतर केवल इस बात का है कि हम प्रकृति द्वारा दिए गए जीवन और दिए गए समय का उपयोग कैसे करते हैं।

अब यह बात तो समझ आ गयी कि हमें अपने जीवन और समय का सही उपयोग करना चाहिए। ऐसा करके हम जीत हासिल कर पाएंगे।

लेकिन प्रश्न यह उठता है कि-

हम ऐसा क्या एक काम करना शुरू करें जिससे जीवन और समय का सही उपयोग होना शुरू हो जाये?

यह बहुत सरल है। जी हाँ ! यह जितना कठिन लगता है उससे अधिक सरल है।

हम सभी को अपने जीवन और समय का सही उपयोग (Right way to use Time Management) करने के लिए केवल एक काम करना है, वह है- 1- अच्छी आदतें बनाना और 2- बुरी आदतों को अच्छी आदतों में बदल देना। मैंने जाना है कि-

1- आपकी खराब आदतें (Bad Habits) ही सभी समस्यायों का कारण हैं और आपकी अच्छी आदतें (Good Habits) ही आपकी सफलताओं का कारण हैं।

2- आप अपनी अच्छी आदतों से ही समय का अपनेआप सही उपयोग करना सीख जाओगे और आप अपनी खराब आदतों से ही समय का दुरुपयोग करना अपनेआप सीख जाओगे।

3- आपकी अच्छी आदतें ही आपके जीवन में नए नए अवसरों का निर्माण करती है और आपकी ख़राब आदतें ही जीवन में आये अवसरों को यूँ ही जाने देती हैं।

4- आपकी अच्छी आदतें ही जीवन के खेल में आपको जीत हासिल करके ट्रॉफी देती हैं और आपकी खराब आदतें ही आपको जीवन के खेल में हराकर बुरा फील कराती हैं।

आइये अब आदतों के बारे में कुछ जान लेते हैं। आदतों के बारे में हम यहाँ दो चीजों को जानेंगे-

1- अच्छी आदतें विकसित करना क्यों जरुरी है? (why should you create good habits)

2- बुरी आदतों को अच्छी आदतों में बदलना क्यों जरुरी है? (Why is it important to convert bad habits into good habits)

जब भी बात जीतने की आती है तो अधिकतर लोगों को बताया जाता है कि यदि आप अपने समय को सही से मैनेज (Right time management) कर लेते हो तो आपकी जीत पक्की हो जाती है। लेकिन यह गलत अवधारणा है।

नए रिसर्च यह कहते हैं कि हम समय को मैनेज कर ही नहीं सकते।

ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि एक दिन समय को न तो कम किया जा सकता है और न ही ज्यादा किया जा सकता है।

समय की अपनी मोशन होती है, उसे भी कम या ज्यादा नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में समय को मैनेज किया ही नहीं जा सकता।

अगर यह बात सही है तो हमें अब क्या करना चाहिए?

रिसर्च बताते हैं कि हमें समय को मैनेज न करके उन कार्यों को मैनेज (Work Management) करना चाहिए जिन्हें हम पूरे दिन में करना चाहते हैं। जिसे Task Management कहा जाता है।

अब यह बात क्लियर है कि हमें समय को नहीं बल्कि दिन में किये जाने वाले कार्यों को मैनेज (Task Management) करना है।

यह क्लियर है कि “How to manage Time” की जगह “How to manage Daily Tasks” के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। इससे आपको “How to manage Life” का भी सही उत्तर मिल जायेगा।

लेकिन यहाँ समस्या यह आती है कि रोज रोज अपने कार्यों को मैनेज करना खुद में एक कठिन कार्य बन जायेगा।

हम हर रोज एक से कार्य तो करते नहीं हैं। इसलिए रोज रोज अपने अलग अलग कार्यों को मैनेज करने से हमें अपनी विलपॉवर रोज बहुत खर्च करनी होगी। तो अब-

अपने कार्यों को मैनेज करने का उपाय क्या है? 

इसके लिए हम एक काम कर सकते हैं। क्यों न हम कुछ ऐसी आदतें विकसित (Create Good Habits) कर लें जिसकी वजह से रोज के कार्यों को मैनेज करना (Manage Daily Tasks) बहुत आसान हो जाये।

यानि अब आपको कुछ अच्छी आदतें डालनी चाहिए और अपनी बुरी आदतों को हटाकर उनकी जगह अच्छी आदतें डाल लेनी चाहिए।

यहाँ यह बात ध्यान से समझने की जरुरत है कि बुरी आदतों से पीछा नहीं छुड़ाया जा सकता, कितनी भी कोशिश करो बुरी आदतें वापस आ ही जाती हैं। इसलिए बुरी आदतों को छोड़ने की जगह उन्हें किसी अच्छी आदत से रिप्लेस कर देना सही होता है।

यहाँ आदत तो रहती है लेकिन बुरी की जगह अच्छी हो जाती है। अब आपको यह क्लियर हो चुका होगा कि अच्छी आदतें डालना जरुरी क्यों है।

आइये अब जानते हैं कि-

आप अपने कार्यों को मैनेज करने के लिए अच्छी आदतों की मदद कैसे ले सकते हैं

1- किसी भी काम को लगातार करने से वह आदत बन जाता है। यह आदतें हमारे माइंड में एक पैटर्न बना देती हैं और इसी पैटर्न की वजह से हम बिना एफर्ट लगाए कार्य करने की क्षमता विकसित कर लेते हैं।

2- आपको “रोज कार्य” (Daily works) नहीं करना है बल्कि “रोज कार्य करने की आदत” (Daily work Habit) बना लेनी है। उदाहरण के लिए, “एक पूरी किताब पढ़ना”  यदि आपके लिए कार्य है तो यह काम “रोज पढ़ने की आदत” को डालकर पूरा किया जा सकता है। अब आपको जीवन में कभी भी कोई किताब पढ़ने का कार्य पूरा करना है तो एफर्ट लगाना ही नहीं पड़ेगा क्योंकि रोज पढ़ना आपकी आदत में है।

3-  जिस तरह एक अनुभवी ट्रक चालक को ट्रक चलाने की आदत हो चुकी होती है, उसके लिए उसे रोज कोई एक्स्ट्रा एफर्ट नहीं लगाना होता उसी तरह आपको भी एक अनुभवी टास्क मैनेजर बनकर (Be Task Manager) अपने टास्क को मैनेज करने की आदत बना लेनी चाहिए।

4- यदि आप रोज सुबह अपने घर में एक घंटा एक्सरसाइज की आदत बना लेते हैं तो इस आदत की वजह से रोज सुबह आपका माइंड आपको अलर्ट कर देगा कि एक्सरसाइज करनी है। अब आप चाहें उस एक घंटे में कोई सी भी एक्सरसाइज करें। इसी तरह आपको दिन के अलग अलग समय में कुछ कार्य करने की ऐसी आदत बनानी है कि आपका माइंड उन्ही समय में आपको अलर्ट कर दे कि कोई कार्य करना है। फिर आप उस समय में कोई भी कार्य करें।

5- रोज एक्सरसाइज करने की आदत, अच्छा खाना खाने की आदत, रोज 5 घंटे कार्य करने की आदत, सुबह जल्दी उठने की आदत, परिवार के साथ रोज कुछ समय बिताने की आदत, अपने कार्यों के बीच कुछ देर के लिए आराम लेने की आदत जैसी बहुत सी आदतें हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने कार्यों को मैनेज कर सकते हैं।

6- आपकी अच्छी आदतें की वजह से आप अपने कार्यों को मैनेज (Task Management) करना सीख सकते हैं (जिसे कुछ लोग टाइम को मैनेज करना भी कहते हैं।) अपने कार्यों को मैनेज करके आप कोई भी टास्क या लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

7- जब आप अपने लक्ष्यों को अपनी अच्छी आदतों की वजह बहुत कम प्रयासों के साथ (Manage Daily Work with least Effort) पूरा करना सीख जायेंगे तो जीवन के खेल में आपको जीतने से कोई नहीं रोक पायेगा।

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने जाना की आदतों दुवारा कामयाबी कैसे हासिल की जा सकती है उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए काफी लाभदायक रही होगी पर ध्यान रहे की सिर्फ ज्ञान लेने से आपके अंदर कोई बदलाव नहीं आने वाला अगर आप अपनी ज़िंदगी में कामयाबी चाहते है तो उसके लिए आपको इसे अपनी ज़िंदगी में अपनाना होना तभी आप अपनी मंज़िल तक पहुंच पाएंगे |

और पढ़े:-

दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होता जो अमीर नहीं बनना चाहता हो क्योकि अमीरी एक ऐसी चीज़ है जिसकी वजह से हमारी ज़िंदगी के ज्यादा तर तकलीफे ख़तम हो जाती है और हमे ज़िंदगी जीने का एक अनोखा अनुभव देती है हाला की काफी लोग इस बारे में खोज करते रहते है की अमीर होने के लिए उन्हें किन बातो का ध्यान रखना चाहिए हो सकता है आपने भी की हो पर क्या आपने कभी सोचा है की अमीर होने के लिए किन चीज़ो को ignore करना चाहिए शायद नहीं तो इस आर्टिकल का topic यही होने वाला है मूल रूप से हम जानने वाले है की अमीर होने के लिए किन चीज़ो को आपको त्यागना जरुरी है ताकि आप अमीरी जल्दी हासिल कर पाए |

यह भी पढ़े: 5 चीज़े को कामयाब इंसान कभी नहीं करते

खुद पर शक करना छोड़ दें

यह सबसे नकारात्‍मक चीज है जि‍से आपको अपनी लाइफस्‍टाइल से हटा देना चाहि‍ए। इससे आपके सपने बनने से ज्‍यादा टूट जाते हैं। खुद पर शक न करें और अपनी नकारात्‍मक भावनाओं को लॉजि‍क के साथ सुलझाएं।

सही समय के लि‍ए इंतजार करते रहना

वक्‍त आ गया है। ऐसा कुछ नहीं है जि‍से ‘राइट टाइम’ कहा जाता है। आपको जोखि‍म का पहले से ही आकलन करना चाहि‍ए लेकि‍न जो काम आप हमेशा से करना चाहते हैं उनके लि‍ए खुद को रोकना नहीं चाहि‍ए।

नहीं पढ़ाई करना

जानकारी हासि‍ल करना एक नि‍रंतर प्रक्रि‍या है और सफल लोग कभी भी पढ़ना नहीं छोड़ते। वह पढ़ते हैं, लोगों से बात करतें हैं और दुनि‍या भर में होने होने वाली चीजों से खुद को जागरुक रखते हैं ।

सि‍र्फ बोलना और काम नहीं करना

आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं जब तक आप उसे करें ना। सोचना बंद करें और हवा में महल न बनाएं। जो भी आपने प्‍लान कि‍या है उसे करना शुरू कर दें।

कोई लक्ष्‍य नहीं

एक लक्ष्‍य होना बेहद जरूरी है। आपके पास अपनी जिंदगी का एक ब्‍ल्‍यूप्रिंट होना चाहि‍ए। इससे आपको लंबी अवधि‍ में मदद मि‍लेगी।

काम को लेकर जि‍द्दी न होना

आपको अपने प्रोसेस के साथ जि‍द्दी और नि‍यमि‍त रूप से काम करना चाहि‍ए। आपको सफल होने के लि‍ए लगातार काम करना चाहि‍ए और फोकस रहना चाहि‍ए।

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल में बताई गयी बातो से आप जरूर वाकिफ होंगे और कोई न कोई ऐसी बात जरूर होगी जिसे आप अपनी रोज़ाना ज़िंदगी में apply करते होंगे तो अब आपकी बारी है की आप उन कमियों को अपने अंदर ढूंढे और दूर करने की कोशिश करे ताकि आप अमीरी के शिकार पर पहुंच सके |

और पढ़े:-

हर कोई अपनी ज़िंदगी में अमीर बनना चाहता है क्योकि उसके बाद ज़िंदगी काफी हसीन हो जाती है ऐसा मै इसलिए कह रहा हु क्योकि दुनिया की 90 से 95 % समस्याएं पैसो से सुलझ जाती है और पैसो से आप हर चीज़ खरीद सकते है और उसकी वजह से ही समाज में आपकी इज़त होती है और नाम होता है।

पर क्या आप जानते है की अमीर में ऐसी कौन सी आदात होती है जो उन्हें निरंतर अमीर बनाते जाती है शायद नहीं पर मुझे उम्मीद है ये आप जरूर जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी interesting होने वाला है जो की आपको अमीर होने के सेक्रेस्ट्स भी बताएगा तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

यह भी पढ़े: 5 चीज़े को कामयाब इंसान कभी नहीं करते

खर्च नहीं, इन्‍वेस्‍ट के लिए हैं पैसे – अमीर लोग पैसा खर्च नहीं करते हैं, बल्कि वह उसे इन्‍वेस्‍ट करते हैं। जैसा की ऊपर बताया गया है कि आम लोग पैसे से लग्‍जरी चीजें खरीदते हैं, मतलब पैसा वहां खर्च होता है, जिसका कोई रिटर्न नहीं हासिल होता है। वहीं अमीर पैसा इन्‍वेस्‍ट करते हैं, मतलब पैसा ऐसी जगह लगाते हैं, जहां से उन्‍हें अच्‍छा रिटर्न मिले।

जल्‍दबाजी नहीं – अमीर लोग पैसे इन्‍वेस्‍ट करने में जल्‍दबाजी नहीं करते। ऐसे कई उदाहरण हैं, जब अमीरों ने पूरा बिजनेस ही बेच दिया, लेकिन उन्‍होंने जल्‍दबाजी में पैसे नहीं खर्च बल्कि इंतजार किया और सही जगह पैसा निवेश किया और आज बेहद सफल हैं।

हमेशा रिस्‍क लेते हैं – अमीर लोग अपना बचा पैसा मोटे मुनाफे वाली जगह लगाते हैं। वे नए तरह के बिजनेस आइडिया में पैसा फंसाते हैं या ऐसे बिजनेस में जिसका भविष्‍य में जिसका भविष्‍य में काफी स्‍कोप हो।जानकारों के मुताबिक, ऐसे बिजनेस में पैसा डूबने का भारी रिस्‍क होता ही है। हालांकि अगर बिजनेस चला तो मिनिमम 2000 फीसदी मुनाफा मिलने की संभावना रहती है।

कई जगहों पर निवेश – अमीर लोग एक जगह पैसा नहीं लगाते हैं, उनकी नजर हमेशा नए तरह के कारोबार पर होती है। इसलिए उनका पैसा भी अलग अलग जगहों पर लगता है। माना जाता है कि नई शुरू हुई आधी कंपनियां ठप हो जाती है, वह 50 गुना तक मुनाफा दे सकती है। ऐसे में दूसरी अन्‍य जगहों पर मिला घाटा भी यहां के प्रॉफिट से पट जाता है।

खास तरह की प्रॉपर्टी में निवेश – अमीर लोग अपना पैसा आर्ट वर्क या वाइन या कॉमर्शियल संपत्ति में लगाते हैं। लंबे समय में इनपर उन्‍हें अच्‍छा रिटर्न मिलता है। एक्‍सपर्ट के मुताबिक, अमीर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दो-तीन घर खरीदते हैं, लंबी अवधि में इनसे अच्छा मुनाफ़ा मिल जाता है। आपको दुनिया भर में ऐसे कई अरपति मिल जाएंगे जो इस तरह के निवेश से अच्‍छा पैसा बना रहे हैं।

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने अमीर लोगो की स्पेशल quality के बारे में जाना जो की उन्हें अपनी ज़िंदगी में और अमीर होने में मदद करती है और मुझे उम्मीद है की ये बाते आपको भी कही न कही पसंद आयी होंगी और अंतिम शब्द के तौर पर मै आपको यही सलाह देना चाहूंगा की इन बातो को जितना जल्दी हो सके अपने ज़िंदगी में अपनाना शुरू करदे ताकि अमीरी आपकी तरफ जल्दी आती जाये |

और पढ़े:-

 

अपनी ज़िंदगी में हर कोई अमीर होना चाहता है पर कमी है तो सिर्फ रस्ते की जो हमे एक सही दिशा में ले जाए जैसा की हम जानते है की हर चीज़ को हासिल करने का एक तरीका और रास्ता होता है पर कई बार हम उन चीज़ो को अनदेखा करके सिर्फ मेहनत करते जाते है जिसके बाद हमे सफलता न मिलने पर हम परेशां हो जाते है।

तो इस आर्टिकल में आपकी सभी समस्याओ का समाधान आपको बताया जायेगा की अमीर होने के लिए कौन सी चीज़ सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है जिससे आप एक सही डायरेक्शन में काम कर पाएंगे और ज़िंदगी में अमीर बन पाएंगे

लक्ष्य और योजना से अमीर बनें

किसी शहर में दो लोग एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए आपस में बात कर रहे थे।

कैलाश बोला, “सोहन भाई एक बात बताओ! हम दोनों ने अच्छी पढाई की है, हम लोग एक अच्छी जॉब भी करते हैं, हमें जीवन साथी भी अच्छी मिलीं हैं। सब कुछ अच्छा सा प्रतीत होता है लेकिन क्या आप सचमुच खुश हैं? या कुछ कमी रह गयी है?”

सोहन बोला, “कैलाश! तुमने तो वही कह दिया जो मेरे मन में चल रहा था। सब कुछ अच्छा है लेकिन फिर भी हम अमीर नहीं है। हमारे बैंक अकाउंट हमेशा खाली रहते हैं जबकि हमें सैलरी अच्छी मिलती है।”

कैलाश बोला, “बस यही बात मुझे परेशान करती है। महीने के अंत तक आते आते हम खुद को एक गरीब व्यक्ति की तरह महसूस करते हैं जबकि हमारे पहचान में ऐसे भी लोग हैं जिनकी सैलरी हमसे कम है लेकिन वह अमीरी का जीवन जी रहे हैं।”

सोहन बोला, “क्यों न हम अपने किसी पहचान वाले के पास जाएँ जो अमीर हो और उससे पूछें कि आप कैसे अमीर बनें हो?”

कैलाश ने भी हाँ में हाँ मिलायी और दूसरे ही दिन वह शहर के एक अमीर व्यक्ति के पास पहुंच गए जो कैलाश के पिता के दोस्त का बेटा था। उसका नाम लोकेश था।

संडे का दिन था। लोकेश ने अपने फार्म हाउस में उन दोनों का स्वागत किया और अपने स्विमिंग पूल के पास वाले रूम में दोनों को बैठा दिया।

सोहन बोला, “वाह! क्या ठंडी हवा आ रही है। ऐसा फार्म हाउस हम तो शायद ही कभी खरीद पाएंगे।”

लोकेश के मुस्कुराकर कहा, “सोहन! ऐसा कुछ नहीं है, इस तरह का फार्म हाउस आप भी खरीद सकते हैं, बस आपको इसके लिए योजना बनानी होगी।……..अच्छा यह बताओ आप लोगों का यहाँ कैसे आना हुआ?”

कैलाश ने लोकेश को पूरी बात बतायी और कहा हम तुमसे इसी बारे में सलाह लेने आये हैं। क्या तुम हमारी सहायता करोगे?”

लोकेश ने कहा, “मैं तुम दोनों की सहायता जरूर करूँगा। तुम दोनों यही पूछना चाहते हो कि बाकि सब अच्छा होते हुए भी तुम दोनों अमीर क्यों नहीं हो जबकि आपके जैसा होते हुए भी मैं कैसे अमीर बन गया?”

कैलाश और सोहन दोनों ने एक साथ अपना सिर हिलाया।

तब गंभीर होते हुए लोकेश बोला, “मेरा तुम दोनों से एक प्रश्न है कि अब तक के जीवन में तुम दोनों ने जो भी पाने के बारे में सोचा है, क्या वह सब कुछ तुम्हें मिल गया?”

दोनों ने एक साथ उत्तर दिया, “नहीं!!!”

लोकेश ने पूछा, “जिन चीजों को पाने के बारे में तुमने अब तक सोचा, उनमे से किन चीजों को तुम दोनों ने अपना लक्ष्य (Goal) बनाया था? और उस लक्ष्य को पाने के लिए तुम दोनों ने क्या कोई ठोस योजना बनायी थी?”

सोहन तुरंत बोला, “मैं और कैलाश बचपन के दोस्त हैं। मुझे पूरी तरह याद है कि हम दोनों ने अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग करने का लक्ष्य 10th क्लास से ही बना लिया था। और हाँ! इंजीनियरिंग करने के दौरान ही हमने एक अच्छी कंपनी में जॉब करने का लक्ष्य बनाया था।”

कैलाश को रुका न गया, वह भी बोल पड़ा, “हमने इन दोनों लक्ष्यों के लिए अच्छी प्लानिंग भी की थी। हम अपनी प्लानिंग के हिसाब से चले और आज हमारे दोनों लक्ष्य पूरे हो चुके हैं।”

लोकेश मुस्कुराते हुए बोला, “बधाई हो कि आपके लक्ष्य पूरे हुए लेकिन क्या तुम दोनों ने अमीर बनने के बारे में केवल सोचा ही है या इसके लिए आज तक कोई लक्ष्य भी बनाया है? क्या अमीर बनने के लिए तुम्हारे पास कोई ठोस योजना है?”

दोनों बोले, “ऐसा तो हमने आज तक नहीं सोचा।”

तब लोकेश ने उन दोनों को सलाह दी, “जिस चीज को पाने के बारे में व्यक्ति सोचता है, वह चीज उस व्यक्ति को तभी मिलती है जब वह उस चीज को लक्ष्य बनाकर उस तक पहुंचने की एक ठोस योजना बनाता है।

तुम दोनों ने इंजीनियरिंग करने और अच्छी कम्पनी में जॉब पाने के बारे में केवल सोचा ही नहीं बल्कि यह दोनों चीजें तुम्हारे लिए लक्ष्य थे और इन लक्ष्यों को पाने के लिए तुम दोनों ने अच्छी योजना (Planning) भी बनायी थी।

लेकिन अब तुम दोनों यदि अमीर बनना चाहते हो तो इसे अपना लक्ष्य बनाओ और एक अच्छी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ो।”

अब कैलाश और सोहन एक दूसरे की तरफ देखने लगे। दोनों कि आंखों में उम्मीद की चमक थी।

सोहन बोला, “बस एक प्रश्न और पूछना चाहता हूँ। वह यह कि अमीर बनने की प्लानिंग हम कैसे बनायें? (How do we make plans to get rich) साथ ही अमीरी के लक्ष्य बनाने के बारे में भी कुछ बताओ।”

यह प्रश्न सुनकर लोकेश उठा और रूम से बाहर स्विमिंग पूल के ठीक पास पड़ी कुर्सियों में से एक पर बैठ गया और हाथों के इशारे से कैलाश और सोहन को भी बाहर बुलाकर पास में बैठा लिया।

फिर बोला, “अब मैं तुम दोनों की उत्सुकता को देखकर अमीर बनने की प्लानिंग के बारे में कुछ और ज्ञान जो मेरे पास, उसे बताना चाहता हूँ। बीच में कोई भी मुझसे कोई प्रश्न मत पूछना। केवल सुनना और मन में बात को समझते रहना।”

दोनों ने कहा, “ठीक है! आप बताना शुरू करो।” तभी चाय आ चुकी थी।

लोकेश ने चाय का कप उठाया और चाय की एक चुश्की लेने के बाद बोला, “अमीर बनने का लक्ष्य (Goal to get rich) बनाते समय तुन्हें दो बातों का ध्यान रखना होगा। लेकिन अमीर बनने के लिए योजना बनाते समय तुम्हें तीन बातों का ध्यान रखना होगा।”

“मेरी बातों को ध्यान से सुनते रहना और मुझे पूर्ण आशा है कि तुम दोनों मेरी बात को धैर्य के साथ सुनोगे और जोश के साथ उन्हें अपने जीवन अप्लाई करोगे”-

अमीर बनने का लक्ष्य कैसा होना चाहिए?

प्रत्येक व्यक्ति के लिए अमीर बनने का मतलब अलग अलग होता है। कोई एक करोड़ मिलने पर अमीर फील करेगा तो कोई 100 करोड़ मिलने पर भी अमीर फील नहीं कर पायेगा।

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का लक्ष्य अलग हो सकता है। आप अपनी पैसे कमाने की स्किल्स (Skills to earn money) को ध्यान में रखकर अपना लक्ष्य बना सकते हैं-

1- आप अमीर बनने के लिए कितना पैसा कमाना चाहते हैं?

अमीर बनने का लक्ष्य बनाते समय आपको यह निश्चित कर लेना चाहिए कि आपको अमीर बनने के लिए कितना पैसा चाहिए। यह बहुत जरुरी है वरना आपको पता ही नहीं चल पायेगा कि आप कब अमीर बने।

उदाहरण के लिए, यदि आप 10 करोड़ कमाकर खुद को अमीर फील कर सकते हैं तो 10 करोड़ कमाना आपका लक्ष्य होना चाहिए।

2- आप कितने समय में अमीर बनना चाहते हैं?

अमीर बनने का लक्ष्य बनाते समय आपको एक टाइम फिक्स करना चाहिए कि आप कब तक अमीर होना चाहते हैं। यह भी बहुत जरुरी है वरना तय किये गए अमाउंट की प्लानिंग करना संभव नहीं हो पायेगा।

उदाहरण के लिए, यदि आप 10 करोड़ रूपये 5 साल में कमाना चाहते हैं तो समय को डेट के साथ अपने लक्ष्य में शामिल कर लें।

यह दोनों बातें आपको अमीर बनने का लक्ष्य बनाते समय जरूर तय कर लेना चाहिए। साथ ही ध्यान रखिये कि आपका लक्ष्य ऐसा न हो कि आपको वह असंभव लगे।

अपनी स्किल्स के हिसाब से लक्ष्य तय कीजिये। आपके पास पैसा कमाने की जितनी ज्यादा स्किल्स होंगी आप उतना बड़ा लक्ष्य बना सकते हैं। यदि पैसे कमाने की स्किल्स कम हैं तो आपको उन्हें बढ़ाने की जरुरत है।

अमीर बनने की योजना कैसी होनी चाहिए?

अमीर बनने के लिए (How to get Rich) आपको एक ठोस योजना की जरुरत होती है। यह योजना आपके लक्ष्य के हिसाब से होनी चाहिए। एक अच्छी योजना के लिए आपको यह तीन सबसे जरुरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए-

1- योजना एक कागज पर लिखी हुई होनी चाहिए-

अमीर बनने की प्लानिंग करते समय आपको पूरी योजना न केवल अपने माइंड में रखनी है बल्कि उसे एक बड़े पेपर पर अच्छे से लिख लेना है और उस पेपर को हमेशा अपने आसपास ही रखना है।

इस पेपर की आप कई कॉपी कराकर अपने घर, ऑफिस या जहाँ आप ज्यादा समय रहते हैं, वहां रख लेना चाहिए।

2- योजना ऐसी हो जो आपके लाइफस्टाइल से बैलेंस बना सके-

सबसे जरुरी है कि अमीर बनने के लिए आप खुद ऐसी प्लानिंग बनाएं जो आपकी लाइफस्टाइल, रिलेशनशिप आदि को ज्यादा प्रभावित न करे।

ऐसा इसलिए क्योंकि जीवन की जरुरी चीजों को छोड़कर या फिर अपनी क्लोज रिलेशनशिप की कीमत पर यदि अमीर बन भी जाओ तो कोई फायदा नहीं होता है बल्कि नुकसान होता है।

सोचो वेल्थ कमाने के चक्कर में यदि हम अपनी हेल्थ गवां दें तो कोई फायदा नहीं। इसलिए हर चीज में बैलेंस बनाकर अमीरी की दिशा में कदम (Step to get Rich) रखें।

3- अपनी योजना को फ्लेक्सिबल बनायें-

अमीर बनने की प्लानिंग कुछ इस तरह करें कि यदि कभी जरुरत हो तो प्लानिंग को थोड़ा बहुत बदला जा सके। ध्यान रखिये यहाँ प्लानिंग में कुछ चेंज किये जा सकते हैं लेकिन अमीर बनने का लक्ष्य हमेशा एक ही रहेगा जो कभी नहीं बदलना चाहिए।

योजना को फ्लेक्सिबल बनाना इसलिए जरुरी है क्योंकि समय के साथ साथ सफलता के रास्ते में हम अपने टूल्स, तरीके और नए आइडियाज को योजना का हिस्सा बना सकते हैं और जो चीजें काम नहीं कर रहीं, उन्हें हटा सकते हैं।

लोकेश अब चुप हो गया। तभी कैलाश और सोहन ने उसका धन्यवाद देते हुए कहा, “हमें आपकी सलाह बहुत अच्छी लगी। हम अमीर बनने के बारे में सोचते तो बहुत थे लेकिन इसे लक्ष्य आज तक नहीं बनाया, प्लानिंग आज तक नहीं सोची। हमें रास्ता मिल गया है। अब हम चलते हैं। जल्द ही फिर से हम सफलता के शिखर पर मिलेंगे।” दोनों ने इसी वादे के साथ विदा ली।

अंतिम शब्द

हाला की अमीर होने के लिए काफी सारी चीज़े ध्यान में रखनी होती है पर इस आर्टिकल में हम सबसे महत्वपूर्ण चीज़ो के बारे में आपको बताने की कोशिश की है जिससे ये बात सामने आती है की अमीर होने के लिए आपको मानसिकता की जरुरत होती है उम्मीद करता हु दोस्तों इस आर्टिकल में जो भी बाते बताई गयी है वे आपको जरूर पसंद आयी होंगी

और पढ़े:-