In reply to kuldeep bhatt.
Thanks Kuldeep
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(‘div-gpt-ad-1629280140066-0’); });
Millionaires Life Changing Habits: दोस्तों हर व्यक्ति सफलता चाहता हैं इसके लिए वह प्रयास भी करता हैं, पर ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होता की जीवन में सफल होने के लिए किन आदतों को अपनाया जाए। आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको उन चुनिंदा लोगों की सफलता के सूत्र बताये जायेंगे, जिनको अपनाने से आपकी जिंदगी भी उन्ही की भांति चकाचौंध से भर जाएगी।
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(‘div-gpt-ad-1629279977738-0’); });
दोस्तों अगर आप भी मिलेनियर्स बनना चाहते है तो आपको अपने जीवन जीने का तरीका बदलना होगा आपको अपनी जिंदगी में कुछ नया करना होगा। पुराने ढर्रे पर रहकर आप सफल तो क्या कामयाबी की एक सीढी भी नहीं चढ़ सकते। आपको मन में चल रही हर उस तरह की दुविधा और Negativity से छुटकारा पाना होगा और संकल्प लेना होगा की आप भी मिलेनियर्स बनकर दिखा सकते हैं। दोस्तों जहा तक मेने जाना हैं मिलेनियर्स और आम आदमी में कुछ आदतों का फर्क होता हैं, अगर इन आदतों को अपने जीवन में अपना ले तो आप भी मिलेनियर्स बन सकते हैं। यह कोई असंभव कार्य नहीं हैं। अगर आप थोड़ा सा अभ्यास करे तो जीवन में सफलता प्राप्त करने की आदत विकसित कर सकते हैं। दोस्तों क्या आप जानते हैं वो कौन सी ख़ास आदते हैं, जो आम आदमी को भी मिलेनियर्स बना सकती हैं-
ना कहना सीखे ~ Learn ‘No’ to Say
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(‘div-gpt-ad-1629280063904-0’); });
दोस्तों हर काम के लिए हां कहने से आपके ऊपर दबाब आ जाता हैं। सिर्फ उन्ही कार्यो के लिए हां कहना चाहिए, जिन्हें आराम पूरा कर सकते हो। अगर किसी काम को समय पर पूरा नहीं कर सकते और हा कर दिया तो आप मुसीबत में फास सकते हैं। जब कामों के लिए मना करते हैं तो पढ़ने, सीखने,सोने,सवाल पूछने, दोस्तों से मिलने और जीवन से प्यार करने के लिए समय मिल पाता हैं। ना कहकर शांति के साथ जीवन जी सकते हैं।
प्यार करना सीखे~ Learn To ‘Love’
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(‘div-gpt-ad-1629280217509-0’); });
मेरा मानना हैं की प्यार दुनिया का एकमात्र धर्म होना चाहिए, प्यार से ही दुनिया चलती है। अगर आप लोगों को, आपने आस पास के माहौल को, चीजों को प्यार करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता हैं।
प्यार करने पर आप दुनिया से एक तारतम्य बना लेते हैं। प्यार करने पर आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता हैं। प्यार से आपके विचारो को नई उचाई मिलती हैं। अगर आप दुनिया से प्यार नहीं करेंगे तो सफलता नहीं मिल पायेगी। दोस्तों बड़े बड़े उद्दोगपतियों ने इसी मंत्र से अपने काम को नई उचाईयां दी हैं। ये आदत आपके जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।
vitag.videoDiscoverConfig = { random: true, noFixedVideo: true }; (vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function () { viAPItag.initInstreamBanner(“vi_1241947895”) });
“हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी ख़ुशी है उसके लिए नब्बे प्रतिशत प्रेम उत्तरदायी है.”
गलतियों से ना घबराए ~ Don’t Fear Of ‘Mistakes’
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function(){viAPItag.display(“vi_1241947897”)})
अगर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो गलतियों से बचने की कोशिस नहीं करनी चाहिए। इसके बजाये गलतियों से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। जो आपके लिए नया Experience लाती हैं। गलतियों का गहनता से अध्ययन करना चाहिए। अगली बार उन्ही गलतियों को करने से बचना चाहिए। हर बार एक नयी गलती करने पर आप नई चीज सीखते हैं। गलतियां ही करके लोग सफल होते हैं और ये सार्वभौमिक सत्य भी हैं। गलती हो जाने पर उसे स्वीकार करने में किसी तरह की शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए। यही आपके लिए सेहतमंद होगा।
“गलती करने में कोई गलती नहीं है ।गलती करने से डरना सबसे बडी गलती है।”
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function () { viAPItag.display(“vi_1241947902”) })
— एल्बर्ट हब्बार्ड
बहाना बनाने से बचें ~ Don’t Make ‘Excuses’
जो व्यक्ति जीवन में बहाने बनाता हैं वह सफल तो दूर की बात है अपनी छोटी सी पहचान भी नहीं बना पाता। शिकायत करने और बहाने बनाने से आप नकारात्मक हो जाते हैं जो आपके लिए अच्छी खबर नहीं हैं। इससे दिमाग काम करना बंद कर देता हैं। जबकि सफल लोग खुद अपनी मुश्किलों को कम करते हैं। वे किसी पर दोषारोपण नहीं करते हैं। वे लक्ष्य की तरफ ध्यान देते हैं, ना की समस्याओं की ओर। जीवन में सकारात्मक चीजों पर ध्यान दे।
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function () { viAPItag.display(“vi_1241947903”) })
“बहाने लगाने वाला एक तरह से खुद पर ही आरोप लगाता हैं।”
जल्दबाजी ना करें ~ Don’t So ‘Haste’
आप किसी भी मिलेनियर्स से मिलने वह एक दिन में अमीर नहीं बना हैं, इसके लिए उसने वर्षो मेहनत की हैं। सफल होने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी और जीवन की छोटी-2 सफलताओ का आनंद लेना होगा। ये एक जरुरी बात हैं की सिर्फ एक बड़ी सफलता पर संतुष्ट होने की बजाये, जीवन में मिलने वाली हर छोटी मोटी ख़ुशी को अपनाना होगा। कोशिस करें पर कभी जल्दबाजी ना करें।
“जल्दबाजी बढ़ने वाले लोग अक्सर गिर जाते हैं।”
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function () { viAPItag.display(“vi_1241947901”) })
अच्छे लोगों के साथ रहें ~ Live with Gentles’
दोस्तों अगर आप अच्छे लोगों के साथ रहेंगे तो आपके विचार भी Automatic ही अच्छे बन जायेंगे। इससे आपको सफलता प्राप्त करने में काफी फायदा मिलेगा। बुरे और Negative लोग आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं। वे आपकी खूबियों के बजाये, कमियों पर Focus करते हैं। अच्छे और Positive लोग हमेसा दयालु रहते हैं। वे रास्ता रोकने के बजाये, रास्ता दिखने में विस्वाश करते हैं। सफल लोग हमेसा अच्छे दोस्तों का चयन करते हैं।
“बुरी संगत उस कोयले के समान है, जो गर्म हो तो हाथ को जला देता है और ठंडा हो तो काला कर देता है I”
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function(){viAPItag.display(“vi_1241947897”)})
कई कामों में दखल दें ~ Engage With ‘Multi-Tasks’
दोस्तों बाग़ का एक साधारण सा सिद्धान्त हैं की एक प्रतिशत बीज 50 प्रतिशत फूलों में तब्दील हो जाते हैं। इसलिए आपको बहुत ज्यादा बीज बोन चाहिए। जीवन में आपको सिर्फ एक काम के भरोसे नहीं रहना चाहिए। शुरुआत में आपको कई कामों में दखल देना चाहिए। इसके बाद जीवन खुद बा खुद आकर लेने लगता हैं। आपको अपने जीवन को एक दिशा में सेट करने के बजाये, हर सम्भावना पर विचार करना चाहिए।
आइडियाज लिखें हर रोज ~ Write Ideas Everyday
दोस्तों अगर आप रोज 10 Ideas के बारे में विचार करें और उन्हें अपनी किसी डायरी में लिख ले तो, आपका जीवन स्वत ही बदलने लगेगा। इससे आपके अंदर एक सुपरपावर आ सकती हैं। दोस्तों सुनने में यह अजीब लगता होगा पर इस आदत को 6 माह के लिए अपना कर देखें। रोज मन में आने वाले अच्छे विचारों को लिखने की आदत विकसित करें और उसके बाद जीवन में होने वाले बदलावों पर गौर करें। आप बदलाव होते हुए देखेंगे।
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function () { viAPItag.display(“vi_1241947902”) })
सवाल करना सीखे ~
दोस्तों इंसान का विकास सवाल पूछने की प्रवति की कारण ही हुआ हैं। अवसर हमेसा सवालों के अंदर ही छुपे होते हैं। अगर आप अच्छे सवाल पूछते हैं तो आपको अच्छे जबाव मिलते हैं। सवाल पूछने में किसी भी तरह की शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। सवाल पूछकर ही आप अपने मन में चल रही, दुविधा को दूर कर सकते हैं। सवाल पूछने की आदत को बनाये रखें।
“प्रश्न करने का अधिकार मानव प्रगति का आधार है।”
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function(){viAPItag.display(“vi_1241947897”)})
दोस्तों आपको अरबपति वारेन बफ़ेट का सफलता प्राप्त का एक नियम बताते हैं। वह कहते हैं की उन 25 चीजों की एक List बनाये जो पुरे जीवन में करना चाहते हैं। इसके बाद उनमे से Top 5 चीजे चुन ले और शेष 20 के बारे में कभी ना सोचे, क्योंकि यदि उन 20 चीजों के बारे में सोचना शुरू कर दिया तो सबसे महत्वपूर्ण 5 चीजों के बारे में विचार नहीं कर पाएंगे।
“खर्च करने के बाद जो बचता है उसे न बचावें, लेकिन बचत करने के बाद बच जाता है उसे खर्च करें।”
-Warren Edward Buffett वॉरेन एडवर्ड बफे
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function(){viAPItag.display(“vi_1241947897”)})
पछतावा ना करें ~ Don’t Be ‘Remorse’
दोस्तों हो सकता हैं की आपका जीवन पहले काफी ख़राब स्तिथि में रहा हों, या आपको कभी भी आगे बढ़ने का मौका ना मिला हो पर इसको दुखी होने या पछताने से कुछ हासिल होना नहीं हैं। इससे आप सिर्फ Negative बनते हैं। आपको भविष्य के बारे में विचार करना चाहिए और कभी भी अपने पुराने निर्णयों को लेकर परेशां नहीं होना चाहिए।
विज़न का पीछा करो, पैसे का नहीं; और अंत में पैसा तुम्हारा पीछा करेगा – टोनी हसिएह
अपनी मासूमियत बरक़रार रखना ~ Keep You ‘Innocence’ Intact
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function () { viAPItag.display(“vi_1241947903”) })
दोस्तों आपको हर रोज एक ऐसा काम करना चाहिए जो आप बचपन में करना पसंद करते थे। इससे जीवन को नई ऊर्जा मिलती हैं। अपने अंदर मौजूद बच्चे को मरने ना दे। बच्चो जैसा भोलापन, मासूमियत और जिज्ञासा ही आपको सफल बना सकती हैं। जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करे, जो भी करना चाहते हैं वह रोज 1 प्रतिशत ज्यादा करें और कमाल देखें। ये आपको जरूर सफल बनाएंगी और आप भी होंगे एक मिलेनियर्स।
“अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए. जीवन को मजे के रूप में लीजिये – क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है।”
– ओशो OSHO
दोस्तों लक्ष्य के प्रति समर्पित और कर्मठ इंसान के लिए विफलता और Negativity जैसी कोई चीज नहीं होती। अगर एक दिन में आप 100 बार गिरते हैं तो इसका मतलब हुआ कि आपको 100 सबक मिल गए। अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाएं, तो आपका दिमाग भी उसी तरह Automatic ही सुनियोजित हो जाएगा। जब आपका दिमाग सुनियोजित रहेगा तो आपकी भावनाएं भी उसी के अनुसार रहेंगी, क्योंकि जैसी आपकी सोच होगी, वैसी ही आपकी भावनाएं होंगी। एक बार जब आपकी सोच और आपकी भावनाएं सुनियोजित हो जाएंगी, आपकी ऊर्जा की दिशा भी वही होगी और फिर आपका शरीर भी एक लय में आ जाएगा। जब ये चारों एक ही दिशा में बढ़े तो लक्ष्य हासिल करने की आपकी क्षमता गजब की होगी। फिर कई मायनों में आप अपने भाग्य के रचयिता होंगे।
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function(){viAPItag.display(“vi_1241947897”)})
प्रेषक – जुगनू नगर (Jugnu Nagar) From GyanBazar.blogspot.in
vitag.videoConfig = { width: 640, height: 480, loadingText: “Loading advertisement..”, complete: function () { }, error: function () { }, hidden: function () { } }; function loadAd() { (vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function () { viAPItag.startPreRoll(“vi_1241947894”); }); }
Other Similar Posts-
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function () { viAPItag.display(“vi_1241947899”) })
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function(){viAPItag.display(“vi_1241947897”)})
(vitag.Init = window.vitag.Init || []).push(function () { viAPItag.display(“vi_1241947902”) })
The post मिलिनियर्स की लाइफ चेंजिंग हैबिट्स appeared first on Ajab Gajab.
क्या आप किताबों (Personal Finance Books) को पढ़ते हैं? यदि हाँ! तो यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है। यदि नहीं तो भी यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है ताकि आप जान सकें कि किताबें क्यों पढ़नी चाहिए।
अमीर बनने के लिए सबसे जरुरी क्या है? सभी जानते हैं कि अमीर बनने के लिए अमीरी का माइंडसेट रखना बहुत जरुरी है। इसी Money Mindset से आप पैसे कमा सकते हैं।
अमीर बनने या पैसे कमाने (Money Earning) से पहले हमें यह जरूर पता होना चाहिए कि-
1- पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? (How to Earn Money)
2- पैसे कमाने के तरीके क्या हैं? (Ways to Earn Money)
3- पैसे कमाने के सिद्धांत क्या हैं (What are Money Earning Principles)
4- पैसों को कहाँ निवेश करना चाहिए? (Where to Invest Money) और
5- मनी माइंडसेट कैसे बनाया जाये? (How to Make Money Mindset)
यदि आपको इन सभी सवालों के उत्तर मिल जाएँ तो आप आसानी से बहुत सा पैसा कमा सकते हैं और खुद को अमीर बना सकते हैं।
लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम हमारे सामने यह आती है कि इन सभी प्रश्नों के उत्तर हमें कौन देगा?
यदि आपके आसपास वो लोग हैं जो लगभग आपके जैसे माइंडसेट या आपके जैसे पोजीशन के हैं तो आपको उनसे इन प्रश्नों के उत्तर नहीं मिलेंगे। वह लोग भी लगभग उतना ही जानते होंगे जितना आप जानते हैं।
इन प्रश्नों को उत्तर जानने के लिए आपको उन लोगों के पास जाना होगा जो पहले से ही अमीर हैं और एक बड़ी वेल्थ के मालिक हैं।
आप ऐसे अमीर और सफल लोगों के पास जा सकते हैं और उनसे पैसे कमाने के तरीके, उन्हें इन्वेस्ट करने के तरीके सीख सकते हैं।
लेकिन यहाँ पर एक और बड़ा प्रश्न यह आता है कि यह अमीर और सफल लोग आपसे मिलेंगे क्यों?
क्या उनके पास इतना फ्री टाइम होगा? या फिर उनका आपसे मिलने में कोई रूचि होगी?
अमीर और सफल लोग Business Mindset के होते हैं तो आपसे मिलकर उनका क्या फायदा होगा?
इन सभी बातों से तो यह पता चलता है कि वो लोग आपसे शायद ही पेर्सनली मिल सकें।
ऐसा नहीं है कि वह लोग आम लोगों से नहीं मिलना चाहते लेकिन उनका माइंडसेट अपने टाइम को पैसे में बदलने का होता है, इसलिए वह आम लोगों से नहीं मिल पाते।
अब ऐसा क्या किया जाये कि इन अमीर और सफल लोगों से हम सभी सीख सकें? इसका उत्तर भी उन्हीं सफल लोगों ने हमें दे दिया है।
उनके पास इस समस्या के कई समाधान हैं लेकिन एक सबसे अच्छा और सबसे सस्ता समाधान है– पर्सनल फाइनेंस की किताबें (Personal Finance Books)
जी हाँ! इन अमीर और सफल लोगों के द्वारा लिखी गयीं किताबें हमें उन सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकती हैं जो हमें चाहिए।
अमीर लोगों के पूरे जीवन का निचोड़ उनकी बुक्स में होता है। जितना वह बुक्स के द्वारा हमें सिखाते हैं उतना तो मिलकर भी नहीं सिखा पाएंगे।
अब आपको पता लग चुका है कि Personal Finance Books क्यों पढ़नी चाहिए-
1- यदि सपने पूरे करने हैं तो किताबों को पढ़ना है।
2- यदि पैसे कमाने के तरीके जानने हैं तो किताबे पढ़नी हैं।
3- अमीर बनने के सिद्धांत सीखने हैं तो किताबें पढ़नी हैं।
4- अमीरी का माइंडसेट रखना चाहते हो तो किताबें पढ़नी हैं।
5- यदि अपने पैसों को सही जगह निवेश करना सीखना है तो किताबें पढ़नी हैं।
अब प्रश्न है कि कौन से किताबें पढ़ी जाएँ? यहाँ मैं आपकी मदद कर सकता हूँ।
आज मैं आपको पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड कुछ किताबें (Best Personal Finance Books In Hindi) बताऊंगा जिन्हें पढ़कर आप अमीर बनने के तरीके और सिद्धांत आसानी से सीख सकते हैं-
मैंने यह सभी Personal Finance Books of all time बहुत रिसर्च करके लिखी हैं। सभी किताबों में वह ज्ञान समाहित है जो आपको अमीर बनने का माइंडसेट देगा और हर वह तरीका बताएगा जो इन किताबों के लेखकों ने अपने जीवन में अपनायीं और अमीर बने-
रॉबर्ट कियोसाकी ने यह Best Selling Book अपने जीवन को आधार बनाकर लिखी है। रॉबर्ट कियोसाकी बताते हैं कि उनके दो पिता थे।
एक उनके खुद के पिता (Poor Dad) और एक उनके दोस्त के पिता (Rich Dad)। दोनों से ही उन्होंने Financial Knowledge सीखी थी।
Buy from amazon
उनके पुअर डैड कहते थे कि स्कूल जाओ, पढ़ो और कोई अच्छी सी नौकरी कर लो जबकि रिच डैड कहते थे कि फाइनेंसियल नॉलेज प्राप्त करो और उसे जीवन में अप्लाई करके अमीर बन जाओ।
इस किताब में बेहतरीन पैसे के सिद्धांत बताये गए हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। मेरी सलाह है कि इस Best Selling Personal Finance Book of all time को जरूर पढ़ें।
यह पैसों के बारे में लिखी गयी एक बेहतरीन किताब (Best Personal Finance Book) है। इस किताब में बेबीलोन की सभ्यता के समय के लोगों की धन के बारे में सोच और नियमों के बारे में बताया गया है।
buy from amazon
पैसों की बचत करने के नियम बाद में उसे निवेश करने के नियम, अपने मूलधन (Principal amount) को सुरक्षित रखने के नियम आदि कुछ ऐसे अच्छे और सरल धन के सिद्धांतों को इस बुक में बताया गया है जो फाइनेंसियल फ्रीडम के लिए सबसे पहले जरुरी हैं।
आप इस किताब (Best Book to Read for beginners) को जरूर पढ़ें क्योकि यह बुक आपके अमीर बनने के लिए नींव का काम करेगी।
Money Mindset पर लिखी गयी यह सबसे बेहतरीन किताब (Best Book to Read) है। नेपोलियन हिल ने इस बुक को अपने 22 साल की अथक मेहनत करके और 500 से अधिक अमीर लोगों के इंटरव्यू लेने के बाद लिखा है।
उन्होंने अमीर बनने के लिए 13 जरुरी नियम या सिद्धांत बताये हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी अमीर या सफल बन सकता है।
buy from amazon
इस बुक में बताया गया है कि किस तरह कोई व्यक्ति अपनी सोच या इच्छा को परिणाम में बदल सकता है।
यह पुस्तक सफलता की वह कुंजी (Key to Success) है जिससे किसी भी अवसर या इच्छा का दरवाजा खोला जा सकता है।
यदि आप अपने अवचेतन मन की शक्ति का सही उपयोग करके सफल या अमीर बनना चाहते हैं तो यह किताब आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
हार्व एकर एक Best Seller Writer हैं। उन्होंने अपनी इस किताब में धन का ब्लूप्रिंट (Money Blueprint) के बारे में बताया है।
इस पुस्तक में 17 Wealth Files दी गयी हैं जो आपके पैसों के बारे में माइंडसेट को बदल देंगी और आप अमीरी की राह पर चल देंगे।
buy from amazon
इस बुक में अमीरों और गरीबों के माइंडसेट को समझाया गया है और बताया गया है कि अमीर लोग अमीर क्यों हैं और गरीब लोग गरीब ही क्यों रह जाते हैं।
अधिकतर लोग पुअर माइंडसेट रखते हैं क्योंकि उन्हें बचपन से ही ऐसा सिखाया जाता है। यदि आप रिच माइंडसेट के मालिक बनना चाहते हैं तो इस किताब को जरूर पढ़ें।
टोनी रॉबिंस ने अपनी इस Best Selling Book में Financial Freedom हासिल करने के 7 स्टेप्स बताये हैं।
buy from amazon
उन्होंने यह किताब दुनिया के सबसे अच्छे फाइनेंसियल एक्सपर्ट के इंटरव्यू लेकर तैयार की है। टोनी रॉबिंस ने इस पुस्तक में फाइनेंसियल फ्रीडम के स्टेप्स को बहुत ही अच्छी तरह समझया है जो किसी भी व्यक्ति को आसानी से समझ में आ जायेंगे।
मेरी आपसे सलाह है कि यदि आप वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करके एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो इस किताब (Money Books in Hindi) को आप जरूर पढ़िए। (यह बुक केवल इंग्लिश में उपलब्ध है।)
शरद कोमारराजू द्वारा लिखी गयी यह किताब उनकी Book Money Wise का hindi translation है। इस पुस्तक में शरद कोमारराजू ने पैसों के अलग अलग रूपों के बारे में बताया है।
buy from amazon
पैसों के इतिहास (History of Money) को उन्होंने बड़े ही रोचक तरीके से बताया है। साथ ही उन्होंने Money Investment कहाँ किया जा सकता है, के बारे में बताया है।
रियल एस्टेट, गोल्ड, बांड्स, स्टॉक मार्किट के बारे में बहुत अच्छी और सरल भाषा में जानकारी दी है।
यदि आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और पैसों के बारे में कुछ ट्रडिशनल नॉलेज चाहते हैं तो यह शानदार किताब (Best Books to Read for beginners) आपके बहुत काम की है।
रिचर्ड टेंपलर ने एक अंतराष्ट्रीय बेस्टसेलिंग लेखक हैं। इन्होने इस किताब में दौलत के 100 नियम (100 Rules of Money) बताये हैं जिन्हें बहुत ही सरल भाषा में समझाया है।
कैसे आप पैसों का माइंडसेट (Money Mindset) बना सकते हैं? कैसे आप पैसे को कमा सकते हैं?
buy from amazon
कैसे आप बहुत ज्यादा पैसों को प्राप्त कर सकते हैं? कैसे आप अपने पैसों को मैनेज कर सकते हैं?
कैसे आप अमीर बने रह सकते हैं? यदि आपको इस सभी प्रश्नों के उत्तर चाहिए तो आपको इस किताब में मिल जायेंगे।
दौलत के सभी 100 नियम छोटे छोटे चेप्टर के रूप में लिखे गए हैं जिन्हें पढ़ने में बिलकुल भी बोरियत नहीं होती।
मेरी सलाह है कि इस बेहतरीन किताब (money books in hindi) को आप जरूर पढ़ें।
गाइड टू इन्वेस्टिंग नाम की इस किताब में रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया है कि अमीर लोग कहाँ निवेश करते हैं? ऐसी जगह जहाँ गरीब लोग इन्वेस्टिंग करने की सोचता ही नहीं है।
buy from amazon
इस किताब में आपको इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड हर प्रकार की अच्छी जानकारी मिलेगी। आप जान पाएंगे कि इन्वेस्टर कितने प्रकार के होते हैं और आपको किस प्रकार का इन्वेस्टर बनना चाहिए।
यदि आप इस Personal finance Books in Hindi को पढ़ेंगे तो इन्वेस्टमेंट के बारे में आपको वह सभी कुछ क्लियर हो जायेगा जो आपके अमीर बनने के लिए जरुरी है।
यह किताब भी रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गयी बेहतरीन किताब है। रिटायर यंग रिटायर रिच में कियोसाकी ने अपने जीवन के बारे में बताया है कि वह किस तरह यंग रहते हुए रिटायर हुए अर्थात उन्होंने किस तरह कम उम्र में फाइनेंसियल फ्रीडम हासिल की।
buy from amazon
इस किताब में उन्होंने लीवरेज की पावर के बारे में बताया है कि किस तरह आप अपनी लाइफ में लीवरेज का उपयोग करके अपार दौलत हासिल कर सकते हो।
आप अपने माइंड, अपने कार्यों, अपनी बनायीं योजनाओं के लीवरेज का प्रयोग दौलतमंद बनने में कैसे करें।
यदि आप तेजी से अमीर बनना चाहते हैं तो इस पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड किताब (personal finance books of all time) को जरूर पढ़ें।
कैशफ्लो क्वाड्रेंट एक ऐसी किताब है जिसे आर्थिक स्वतंत्रता की कुंजी (Key to Financial Freedom) कहा जा सकता है।
दुनिया में जो भी लोग पैसा कमाते हैं, उन्हें रॉबर्ट कियोसाकी ने चार भागों अर्थात फोर क्वाड्रेंट (cashflow quadrant) में विभाजित किया है।
buy from amazon
उनका कहना है कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति इन्हीं चारों में से किसी एक या एक से अधिक क्वाड्रेंट में रहकर पैसा कमाता है।
यह चारों क्वाड्रेंट हैं- E (Employee), S (Self Employed), B (Business Owner), I (Investor)
आपको किस क्वाड्रेंट में रहना चाहिए ताकि आप अमीर बन सकें? इसके लिए आपको क्या करना चाहिए?
यह भी उन्होंने बहुत अच्छे से बताया है। अमीर बनने के लिए आपको इस Personal Finance Books in Hindi को जरूर पढ़ना चाहिए।
यदि आप Best Motivational Books पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं-
12+ बेस्ट सेल्फ हेल्प बुक्स
————-*******————
दोस्तों! यह आर्टिकल Best Personal Finance Books in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Money Books to Read of All Time से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
i inspire too much with yr article n imploring u to visit us with such a inspiring story so that we may achieve our goal.
thnx Gopalji
मैं संदीप कुमार सिंह पुत्र श्री जगदम्बा सिंह ग्राम व पोस्ट बरसडा जिला गोंडा उत्तर प्रदेश का निवासी आपके इस अप्रतिम प्रयास की कोटि कोटि सराहना करता हूँ। और मैं भी अपनी रचनाएँ आपके माध्यम संसार में प्रकाशित करने का जिज्ञाशू हूँ। कृपया मुझे अपने शरण में लें। धन्यवाद।
ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलना (How to Overcome Breakup Pain) अधिकतर लोगों के लिए बहुत कठिन होता है इसलिए आज हम आपके लिए ब्रेकअप के बाद के डिप्रेशन से बचने के कुछ बेहतरीन टिप्स (Tips to Overcome Breakup Depression) लेकर आये हैं।
एक बहुत बड़े रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कहा है कि “प्यार एक ड्रग की तरह है।”
जब हमें किसी से प्यार हो जाता है तो लाइफ में एक नशा सा छा जाता है। पता ही नहीं लगता कि दिन कब गुजर गया और रात कब बीत गयी।
इस समय लाइफ में सब कुछ स्मूथली चल रहा होता है, रिलेशन को भी कुछ समय हो गया होता है।
लेकिन तब ही लाइफ का एक ऐसा समय आता है जब सामने वाला जिससे हम बेइन्ताह प्यार करते हैं, जिसके लिए हमने सब कुछ प्लान कर के रखे होते हैं, सब कुछ खत्म करके चला जाता है।
अब उसे हमारी कोई परवाह नहीं होती। सब कुछ एक साथ एक झटके में खत्म हो जाता है। हम उस घटना को चाह कर भी भुला नहीं कर पाते हैं और सोचते रहते हैं कि आखिर ये सब कैसे हो गया?
दिल टूट (Heartbreak) जाता है। उस टाइम पर वो वाला फेज जो उस समय होता है, उसे समझाया नहीं जा सकता।
आइए जानते है कि-
Breakup की viral सोच यही है कि हम किसी person के साथ एक लंबे समय से रह रहे होते हैं और उससे एक तरह का सुखद जुड़ाव हो जाता है।
उस व्यक्ति से हम इतना जुड़ जाते हैं कि हमें लगता है कि बस यही व्यक्ति मेरी सारी दुनिया है।
उस व्यक्ति में हम खुद को तलाशने लगते हैं, अपने इमोशन को उसके साथ शेयर करते हैं। इस तरह उससे हमारा जुड़ाव हो जाता है कि हम खुद को उसके लिए हर समय और हर जगह तैयार रखने लगते हैं।
इतना अच्छा रिलेशन होने के बाद जब वो व्यक्ति आकर कहता है कि हमारा कोई फ्यूचर नहीं है, मैं तुम्हारे साथ रहना नहीं चाहता/चाहती।
या ऐसा ही कुछ और वह कहता/कहती है जिससे एक झटके वो व्यक्ति सबकुछ खत्म कर देता है और हमारी जिंदगी से चला जाता है। तब हम कहते है कि हमारा ब्रेकअप हो गया।
जीवन में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो बस हो गई हैं उसे अब बदला नहीं जा सकता। Breakup हो जाने के बाद खुद को संभालना चाहिए लेकिन Breakup से deal करना आसान नहीं होता।
आसान इसलिए नहीं होता है क्योंकि हमें विश्वास ही नहीं हो पाता की ऐसा हो भी गया है।
साथ ही मन में एक उम्मीद होती है कि शायद वो वापस आ जाये। लोग इन्हीं चीजों में अटके रहते हैं और उबरने की कोशिश ही नहीं करते।
सबसे पहले जिसका भी breakup हुआ होता है, उनमें बहुत सारे लोग “Breakup से deal कैसे करें?” (How to deal with breakup) टॉपिक पर वीडियो या आर्टिकल search नहीं करते बल्कि वे लोग ये चाहते है कि कैसे भी हो, जिससे बात हो रही थी, उससे बात फिर से हो जाए।
वो जो छोड़ कर गया है, वो फिर से वापस आ जाए। मन में भी कई तरह के सवाल चल रहे होते है जैसे :-
1- वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकता/सकती है? वो ऐसा नहीं कर सकता/सकती है?
2- आखिर मुझसे गलती कहां पर हुई है? मेरे से ही कोई गलती हुई होगी? उससे बात कैसे हो?
3- उसके बाद उससे बातचीत का सारा chat को बार बार देखना, उसके द्वारा भेजे गए मैसेज को बार बार पढ़ना।
4- इतनी अच्छी तरह तो उससे बात हो रही थी, फिर ये कैसे हो सकता है?
5- वो तो कहता/कहती थी कि कभी साथ नहीं छोड़ेगा/ छोड़ेगी, उसने साथ कैसे छोड़ दिया?
6- उसके पोस्ट को मिनट मिनट में चेक करना। पुराने photos को बार बार देखना, उसके दिए गए gifts को बार बार गले लगाना।
7- पता है कि उसने ब्लॉक कर दिया है, उसके बावजूद भी उसके पास मैसेज सेंड करना।
8- उसके जान पहचान वाले के जरिए उससे बात करने की कोशिश करना।
इस समय इंसान बिखर गया होता है, उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। हमेशा उसे रोना ही आ रहा होता है।
सिर्फ रोना धोना चल रहा होता है। इतना सारा शोर दिमाग में चलता है कि कुछ भी समझ नहीं आ रहा होता है।
सब कुछ ब्लर नजर आ रहा होता है। दिमाग पूरी तरह से ब्लैंक हो गया होता है।
जिसके छोड़ना होता है वो छोड़ कर चला गया होता है। ब्लॉक करके चला गया। पूरी तरह से तोड़ कर चला गया है।
प्रश्न यही आता है कि- ब्रेकअप के बाद क्या करें? What to do after a breakup? इस ब्रेकअप से कैसे उबरें? How to Get Over a Breakup
ब्रेकअप के डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए हम कुछ टिप्स (Tips for Breakup) आपको दे रहे हैं। इनको अप्लाई करें, आपको ब्रेकअप से बाहर निकलने (How to get over breakup anxiety) में निश्चित ही हेल्प होगी-
Break up के बाद जो सबसे मुश्किल काम यह है कि हम ये स्वीकार ही नहीं कर पाते है कि ये हमारे साथ भी हो सकता है?
सबसे पहला काम यही होता है कि जो हो गया है, उसे accept करो। ब्रेकअप हो गया है तो मान लो और समझ लो कि आप ब्रेकअप हो चुका है।
माना कि सबसे मुश्किल काम यही है लेकिन इसके अलावा कोई चारा भी तो नहीं है। कैसे भी हो सबसे पहले इस रियलिटी को एक्सेप्ट कीजिए।
भले इसमें टाइम लगे लेकिन तुरंत प्रयास शुरु कर दीजिए। उसकी यादों में खोये रहने से, उसका लौट कर आने का इंतजार करने से और उसके दिए गिफ्ट्स को बार बार देखने से समस्या और बढ़ेगी, कम नहीं होगी।
जो हो गया, सो हो गया है। सब कुछ आपके हाथ में तो है नहीं। Break up से move on करने में ये काफी हद तक आपकी मदद करेगा। अगर आपका ब्रेकअप हुआ है तो reality को accept कीजिए।
Break up के बाद अपने विचारों को express करना बहुत जरूरी होता है। Break up हो जाने के बाद दिमाग में जो भी ख्याल आते है और परेशान करते हैं, उसे express करना बहुत जरूरी होता है।
अपने Thoughts को express करने के बहुत सारे तरीके हैं-
अपने विचारों को लिखकर एक्सप्रेस करना बहुत जरूरी होता है। अपने विचारों को लिखने से दिमाग में clarity आती है।
हम समझ पाते हैं कि आखिर अपने माइंड में क्या चल रहा है? एक बार जब पता चल जाता है कि दिमाग में चल क्या रहा है, तब उसे समझना भी आसान हो जाता है। उससे deal करना भी आसान हो जाता है।
दिमाग में चल रहे विचारों को जैसा का तैसा लिख दें। हो सके तो daily का एक routine बनाएं और उस शख्स के बारे में जो जो नेगेटिव ख्याल आ रहे है, उसे लिख दें।
ऐसा करना अपने Daily Routine में शामिल कर लें। ऐसा करने से आपको अच्छा फील होगा, आपको लगेगा कि आपका दर्द और परेशानी लिखे हुए शब्दों के माध्यम से आपसे दूर जा रही है और आप रिलैक्स हो रहे हैं।
यह तरीका आपको ब्रेकअप के दर्द से बाहर आने (How to Overcome Breakup Depression) में मदद जरूर करेगा इसलिए जरूर आजमाएं।
अपने परेशान करने वाले विचारों को बाहर निकालने और उस गम से छुटकारा पाने की एक और तकरीब हो सकती है।
उस शख्स के अलावा जिससे आपका ब्रेकअप हुआ है, कोई दूसरा जो दोस्त है, Best friends है, उससे अपने दिल की बात करें।
उससे बताए कि सामने वाले के छोड़ जाने के बाद आपको कैसा फील हो रहा है। अपने दोस्तों से बात करना शुरू कर दें।
कोशिश यही करें कि आप अपना ज्यादा टाइम अपने दोस्तों के साथ बिताए। उनसे मिले, रोज कुछ समय उनके साथ रहें और अपने विचारों का आदान प्रदान करें।
ब्रेकअप से बाहर कैसे निकलें? (How to Overcome Breakup) इस बारे में ज्यादा न सोचकर आपको बच्चा बनना होगा। ये थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है क्योंकि किसी के भी लाइफ में ब्रेकअप जो होता है, वो बहुत ही painful incident होता है, इससे बाहर आने में वक़्त लगता है।
लेकिन कबीर सिंह (फिल्म) बने रहने से कोई फायदा है। ऐसा जरूरी नहीं है कि प्रीति (फिल्म में एक्ट्रेस का नाम) आपको मिल ही जाएगी।
आपको जल्द जल्द से heart break से बाहर आना है, आप अपना ज्यादा समय घर के छोटे छोटे बच्चो के साथ बिताएं।
उनके साथ बच्चों वाली हरकते करें। आप खुद एक अलग ही दुनिया से जुड़ा हुआ पाएंगे। आपको heartbreak के pain से थोड़ा सा relief भी मिलेगा।
Psychologist भी इस बात को तरजीह देते है कि बच्चों का नेचर मासूम होता है और किसी को अपने अंदर के बच्चा जिंदा रखना चाहिए, कम से कम ऐसे समय में तो बच्चा बनना अच्छा हो सकता है।
Relationship में रहते रहते अपने पार्टनर से आपको इमोशनल लेवल का जुड़ाव हो गया होता है। अपना सारा टाइम उनके साथ बिताने से हम खुद को उसके अंदर तलाशने लगते हैं।
हमारे दिल में सामने वाले के लिए जबरदस्त फीलिंग और emotions होते हैं। लेकिन जैसे ही break up हो जाता है, सब कुछ एक साथ ख़त्म हो जाता है।
तब एक खालीपन सा फील होता है जिसको भरने के लिए अब हमें जल्द ही कुछ करना होता है।
अब जब सब खत्म ही गया है, तब यह बहुत जरूरी है कि हम सारा टाइम खुद को दें, अपने साथ समय बिताए।
अगर आप कामकाजी है तो अपने काम से थोड़े समय के लिए ब्रेक लीजिए, कुछ समय अपने साथ बिताएं (कुछ लिखें और अच्छा सोचें) और कुछ समय अपने फैमिली मेंबर के साथ बिताए।
अगर आप स्टूडेंट्स हो, पढ़ाई कर रहे है, तब आपका breakup हुआ तब कुछ समय के लिए घर पर आ जाएँ। अपने माता-पिता, भाई-बहन के साथ समय बिताए।
ऐसा करना आपको breakup से overcome होने में काफी मदद करेगा और आपको heartbreak pain से relief भी मिलेगा।
Break up के बाद जो सबके साथ common है, वो यह है कि break up के बाद हम अपने आप को दोष देना शुरू कर देते हैं।
खुद को बार बार कोस रहे होते हैं। खुद को दोष दे रहे होते हैं। ऐसा करना बिल्कुल बन्द करें। जो गलती आपने किया ही नहीं है, उस गलती की सजा खुद को देना को बन्द करें।
अपने दिमाग में नई information डालने का प्रयास कीजिए। आपने कुछ नहीं किया है, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। आपकी गलती होती, तो आप बैठ कर रोते नहीं। आगे बढ़ गए होते।
एक बात याद रखिए :- जब एक jokes आपको बार बार हंसा नहीं सकता है, तो एक ही pain बार बार रुला भी नहीं सकता है।
खुद को दोष मत दीजिए। जो होना सो गया है। अब अपने लाइफ में आगे के बारे में सोचिए। यह टिप्स आपको ब्रेकअप से बाहर (How to Overcome Breakup Anxiety) आने में मदद जरूर करेगी।
हमारे आस पास कई सारी कहानियां है। सोशल मीडिया पर भी बहुत सारे ऐसे लोगों की कहानियां है, जिनका breakup हो गया है, उसके बाद उन्होंने अपने आप को सिर्फ संभाला ही नहीं बल्कि खुद को एक next level पर लेकर गए।
जो काम उनके लिए पहले मुश्किल लगता था, उसे अब आसानी से करके दिखाया। कई सारे लोग break up के बाद UPSC crack किया तो किसी ने खुद की company establish कर ली।
इंटरनेट पर बहुत सी break up stories ब्रेकअप कहानियां हैं जो आपको break up से overcome करने में काफी मदद मिलेगी।
एक बात अपने दिमाग में रखिए-
आप ऐसे अकेले व्यक्ति नहीं है, जिसका breakup हुआ है, आपके पहले भी बहुत सारे लोगों का ब्रेकअप हो चुका है और वो इससे overcome भी हो चुके हैं और अपनी लाइफ में खुश भी है, सेटल भी हैं।
इसलिए सबसे पहले आप अपने आप को अपने लाइफ में सेटल करने का प्रयास करे।
अगर आपका ब्रेकअप काफी लंबे समय तक साथ रहने के बाद होता है तो पिछले रिलेशन में जो जो गलतियां हुई।
उन गलतियों से सीखें। उससे learning लें। उसके बाद फिर से आप अपने लिए नए पार्टनर की तलाश करें।
एक right person का लाइफ में होना जीवन को स्वर्ग बना देता है। दुबारा से जब आप रिलेशनशिप में आते है, तो पिछले बार हुई गलतियां दुबारा से ना दोहराएं।
ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें कि आप जिस पार्टनर के साथ है, उसके प्रति पूरी तरह से बफादार रहें।
नए Relationship में आने के बाद अपने Ex का जिक्र बार बार अपने नए पार्टनर के साथ ना करें। ब्रेकअप से overcome होने में यह आपको काफी हद तक मदद करेगा।
रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं- रिश्तों को मजबूत बनाने के 12 टिप्स
Breakup के बाद pain होने का सबसे बड़ा यही कारण होता है कि हम खुद से ज्यादा सामने वाले को important देने लगते हैं और Self Respect को बार-बार दरकिनार किए होते हैं।
लेकिन फिर से ऐसा करने की जरूरत नहीं है, एक बार जो ही गया, सो हो गया, अब खुद का ध्यान रखना है।
प्यार करना है तो कीजिए लेकिन self respect और self love को ज्यादा तरजीह दीजिए।
ऐसा करने के self worth बढ़ता है और breakup हो जाने के बाद आप आसानी से को संभाल लेते है।
किसी और के लिए आप भले ही कुछ ना हो लेकिन आप अपने family के लिए सबकुछ हैं। भले ही किसी और को आपकी जरूरत नहीं हो लेकिन आपकी family को आपकी बहुत ज्यादा जरुरत है।
अपनी फैमिली के बारे में सोचिए। आपकी family को जो चाहिए, उसके लिए मेहनत कीजिए। अपने कैरियर को next step पर ले जाने का प्रयास कीजिए।
ऐसा सोचने और करने से breakup और heartbreak सबका pain खत्म हो जाएगा।
खुद को एक नया लक्ष्य दीजिए कि आप खुद को financially stable करेंगे, जीवन में कुछ अच्छा करके दिखाएंगे। अपना और अपने फैमिली का नाम रोशन करेंगे।
ऐसा करना आपकी जिम्मेदारी है और आशा करता हूँ कि आप अपनी जिम्मेदारी से कभी मुँह नहीं मोड़ेंगे।
ब्रेकअप से बाहर निकलने के ज्यादा टिप्स (Tips for How to Overcome Breakup Pain)पढ़ने और आजमाने के बावजूद भी आपको अपने दिमाग से काम करना पड़ेगा। आप अपनी स्थिति को समझिए और उसके अनुसार निर्णय लीजिए। एक बात हमेशा याद रखें:-
“जो आपसे सच्चा प्यार करेगा वो आपको कभी भी छोड़ कर नहीं जाएगा और जो आपको छोड़ कर चला गया है, वो आपसे कभी प्यार करता ही नहीं था। और जो आपसे प्यार करता ही नहीं था उसके बारे में सोचकर आप परेशान क्यों हों?”
————-*******————
दोस्तों! यह आर्टिकल How to Overcome Breakup Depression in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह How to Deal With Breakup से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
Sir your articles are versatile. They cover each area of lifestyle. I often read articles on your websites when I am confused or I face any difficulty. YOU are doing very good inspirational work for all the ordinary peoples which help them to become extraordinary. Thank you very much and keep it up.
Really sir i am fully inspire by you and i want to be like you… your posts really very motivational
Daily Habits To Improve Life In Hindi : यह जीवन हमें एक उपहार (Gift) के रूप में मिला है। यदि प्रकृति द्वारा मिले इस उपहार का हमने सही उपयोग नहीं किया तो अंत में इस उपहार को किसी कूड़ेदान में डाल दिया जायेगा। यह बात कड़वी है लेकिन सच है।
लेकिन यदि हम चाहें तो मिले हुए इस उपहार को इतना सुन्दर और उपयोगी भी बना सकते हैं कि बाद में लोग इसे अपने दिल और दिमाग में सजा कर रखें।
लेकिन हम ऐसा क्या कर सकते हैं कि लोग हमें आज भी अपने दिल और दिमाग में रखें और भविष्य में हमारे न होने पर भी ऐसा ही करें?
ऐसा संभव हो सकता है! अब तक हजारों ऐसे सफल लोग (Successful People) हुए हैं जिन्होंने ऐसा कर दिखाया है।
लेकिन क्या हम ऐसा कर सकते हैं? जी हाँ! हम सभी ऐसा कर सकते हैं। God ने दुनिया के सभी लोगों को यह Opportunity दी है।
इसके लिए आपको एक ऐसा सफल इंसान बनना होगा जो इस दुनिया में रहते हुए एक ऐसा उपहार तैयार कर ले जिसकी लोगों को जरुरत है। आज सभी सफल लोग दुनिया को कुछ न कुछ दे रहे हैं।
Elon Musk ने दुनिया को Electric Car दी है। Bill Gates ने दुनिया को Microsoft उपहार में दिया। इन लोगों ने दुनिया को कुछ उपहार दिया इसलिए आज यह सभी Successful Person माने जाते हैं।
हमें भी यदि सफल होना है तो कुछ ऐसा ही करना होगा। लेकिन यहाँ मैं आपको बता दूँ कि सफल इंसान सफल तभी बनें हैं जब इन्होने कुछ ऐसी Daily Habits को अपनाया है जो सफल होने के लिए जरुरी आदतें (Daily Habits for Success) हैं।
सबसे पहले हमें कुछ ऐसी दैनिक आदतें अपनानी होंगी जो सफल लोग (Daily Habits of Successful People) अपनाते हैं।
हमें कुछ ऐसी दैनिक आदतें अपनानी होंगी जो जो हमारी लाइफ को इतना इम्प्रूव कर दें (Best Daily Habits that Change your Life) ताकि हम सफल हो सकें।
हमें खुद को बेहतर बनाने की उन डेली आदतों (Daily Habits To Improve Life) के बारे में जानना होगा जो आसान हैं और सफलता पाने में सहायक हैं।
दोस्तों, आज मैं आपको Daily Habits To Improve Your Life के बारे में बताऊंगा जिन्हे यदि आप अपनाते हैं तो सफल जरूर होंगे।
यह Daily Habits for Success मैंने कई Self Help Books को पढ़कर लिखी हैं। कृपया इन सभी जीवन को बेहतर बनाने वाली आदतों को ध्यान से पढ़िए और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इन्हें जरूर अपनाएंगे-
आज से ही हम सभी को इस Daily Habit को अपना लेना चाहिए। वैसे तो हम रोज कुछ नया सीखते हैं लेकिन रोज वह सीखना सबसे जरुरी है जिसका सीधा संबंध हमारे लक्ष्य से है जिसे प्राप्त करके हमें सफलता मिलेगी।
आप अपनी Daily To Do List में ऐसी Skills को सीखने के बारे में रोज लिखें जो सफल होने और खुद को बेहतर बनाने में आपकी हेल्प करे।
यदि आप इस आदत को अपनाते हैं तो एक या दो साल में ही आप दुनिया के उन 5% लोगों जैसे बन जायेंगे जो निकट भविष्य में सफल व्यक्ति बनने वाले हैं।
रोज टू डू लिस्ट बनाना एक ऐसी आदत है जिसे लगभग सभी सफल लोग अपनाते हैं। Daily To Do List आपके पूरे दिन को मैनेज करती है।
अपनी टू डू लिस्ट में आपको वह कार्य पहले लिखने चाहिए जो सबसे जरुरी हों। इसके बाद आप उन Tasks को लिखिए जो कम जरुरी हों।
इसके बाद आप ऐसे कार्यों को टू डू लिस्ट में जगह दे सकते हैं जो जरुरी नहीं हैं लेकिन यदि टाइम मिला तो कर लिए जायेंगे।
कुछ लोग सबसे कठिन कार्य सबसे पहले करने लिए लिखते हैं फिर बाद में सरल कार्य लिखते हैं।
आप जो भी Daily To Do List Techniques अपनाएं लेकिन इसका उद्देश्य आपके जीवन को इम्प्रूव (Improve Your Self) करना होना चाहिए।
बुक्स पढ़ना खुद को बेहतर बनाने की यह सबसे अच्छी आदतों में से एक है। (Read Books to Improve your Daily Life) प्रत्येक सफल इंसान इस डेली हैबिट अपनाता है।
आइये जानते हैं कि यह आदत बहुत महत्वपूर्ण क्यों है। प्रत्येक सफल इंसान के सफलता तक पहुंचने में बहुत सी समस्याएं आती है जिन्हें वह सॉल्व करता है।
उसके जीवन के वह अनुभव और सूत्र जो केवल उसी को पता है जो सफल हुआ है। जब कोई सफल इंसान किताब को लिखता है तो वह अपनी पूरी जिंदगी का निचोड़ उसमे लिखता है। अब जब आप उस बुक से सीखेंगे तो सफल हुए बिना नहीं रह सकते। यहाँ हम आपको कुछ लाइफ चेंजिंग बुक्स बता रहे हैं।
आप चाहें तो इन किताबों (Self Help Books) को पढ़ सकते हैं-12 मोटिवेशनल किताबें
दुनिया में सभी को एक दिन के 24 घंटे दिए गए हैं। सफल वही होता है जो अपने समय को सही तरीके मैनेज कर पाता है। समय को मैनेज करने डेली आदत आपको डालनी चाहिए।
यदि आप अपने डेली टाइम को सही से मैनेज करते हैं तो आप समय का सही उपयोग (Right Use of Time) कर पाएंगे। साथ ही आप कम समय में अधिक कार्य (More Work in Less Time) कर सकते हैं।
समय के साथ आप अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं। समय एक ऐसे धन की तरह है जिसे हम जितना अच्छी जगह इन्वेस्ट करेंगे वह उतना ही अच्छा रिटर्न आपको देगा।
Positive Self Talk से हम पूरे दिन Motivated और Energetic रहते हैं। यह हमारे अवचेतन मन (Subconscious Mind) में एक अच्छे दिन और अच्छे भविष्य का बीज लगा देते हैं।
दुनिया के अधिकतर सफल लोग Positive Self Talk का प्रयोग सुबह के समय करते हैं।
जिस तरह एक अच्छा ब्रेकफास्ट हमारे शरीर को पूरे दिन अच्छे से वर्क करने के लिए जरुरी है उसी तरह Positive Self Talk हमारे दिमाग को Positive Direction में ले जाने के लिए जरुरी होते हैं।
Positive Self Talk से कुछ उदाहरण आप यहाँ से देख सकते हैं- 50 Self-Affirmations
Visualization एक ऐसा तरीका है जिससे हम अपने अवचेतन मन को यह संकेत देते हैं कि जो लक्ष्य हमने सोचा है वह पूरा हो चुका है।
यदि हमारे अवचेतन माइंड तक यह सन्देश पहुंच जाता है तो वह उस लक्ष्य को भौतिक संसार में लाने का तरीका या कार्य बता देता है।
यह सफल होने का एक अच्छा प्रोसेस है। इसमें आपको एक्शन्स भी लेने होते हैं लेकिन यह एक्शन्स कैसे लेने हैं, यह हमारा अवचेतन मन हमें बताता है।
ऐसा सब अपने लक्ष्यों (Goals) को विजुअलाइज करने से होता है। इस आदत से आप खुद के जीवन को बहुत बेहतर (Daily Habits To Improve Your Life) बना सकते हैं।
प्रकृति ने या ऐसी कोई भी शक्ति जिसे आप मानते हैं, उसने आपको बहुत सी ऐसी चीजें या योग्यताएं दी हैं जिसके लिए आपको उस शक्ति या प्रकृति का आभार (धन्यवाद) देना चाहिए।
Gratitude का प्रयोग आपको रोज करना चाहिए। जब भी आप प्रकृति को धन्यवाद देते हैं तो आपके माइंड से Positive Energy निकलती है जो प्रकृति में जाकर आपकी ओर उन सभी चीजों को आकर्षित करती है जिन्हें आप पाना चाहते हैं।
सफल लोग Gratitude की तकनीक का बहुत प्रयोग करते हैं। यदि सफल होना है तो आप भी कर सकते हैं।
हर रोज ये सोचने की आदत डालें कि “मैं अपने आने वाले कल को आज से अच्छा कैसे बना सकता हूँ?” (Think of Ways to Make your Tomorrow Better than Today)
यदि आप रोज कुछ समय ऐसा सोचते हैं तो आपके माइंड में वह तरीके आने लगेंगे जिनको अपनाकर आप अपने आने वाले कल को आज से भी ज्यादा बेहतर और खुशनुमा बना सकते हैं।
जो भी नई बातें आपके माइंड में आएं उन्हें लिखें और अगले दिन दे उन्हें फॉलो करें। जब आपके दिन बेहतर होते जायेंगे तो आपका एक दिन सफलता के मिलन जरूर होगा।
सफल लोगों की यह एक ऐसी आदत है जिसकी वजह से वह बहुत अधिक Productive हो जाते हैं। इस आदत में आपको न ही अपने Past के बारे में सोचना होता है और न ही अपने Future के बारे में सोचना होता है।
आप तो बस अपने Present पर फोकस करते हैं। आप उस कार्य पर फोकस करते हैं जो आप कर रहे होते हैं।
ऐसा करने से आप कम समय में अधिक कार्य कर पाते हैं और साथ ही आप बेवजह की चिंता और अवसाद (Anxiety and Depression) से भी बचे रहते हैं।
इस आदत से आप फोकस्ड हो जाते हैं और खुद को हर रोज बेहतर (Improve your self daily) बनाते रहते हैं।
कुछ ऐसे तरीके और टूल्स हैं जिनकी हेल्प से आप अपनी कार्य करने की क्षमता (Working Capacity) को बढ़ा सकते हैं।
यहाँ आपको कुछ प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के टूल्स (Productivity Enhancing Tools) की एक लिस्ट मिलेगी जिनका यूज़ आप खुद को और ज्यादा बेहतर बनाने में कर सकते हैं- “Productivity Tools”
साथ ही आप यदि प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के तरीके (Ways to increase Productivity) जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं- प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के 10 तरीके
यकीन मानिये कि यदि आप इन टूल्स और तरीकों का प्रयोग करेंगे तो सफल होने से आपको कोई नहीं कर सकता। सभी सफल लोग इन तरीकों का यूज़ करते हैं तो आप पीछे क्यों रहें।
————-*******————
दोस्तों! यह लेख Best Daily Habits To Improve Your Life in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “Daily habits of successful people that change your Life” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!