BHEL Share Price: BHEL के शेयरों में भारी गिरावट?
BHEL Share Price: नमस्कार दोस्तों! आशा है आप अच्छे होंगे। आज हम बात करने वाले हैं शेयर मार्केट में BHEL Share Price के उतार-चढ़ाव के बारे में। दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से संबंधित न्यूज़ में इंटरेस्ट रखते हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। आज मैं आपको BHEL Share Price में जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बारे में विशेष रूप से बताने वाला हूं तो आइए जानते हैं विस्तार से….

BHEL: Share Price में भारी बदलाव
दोस्तों BHEL के Share Price में काफी ज्यादा पिछले 6 महीने से बदलाव देखा जा रहा है लेकिन अगर हम आज की बात करें तो आज BHEL के शेयर प्राइस में अंतिम गिरावट में ₹66 और अंतिम सबसे ऊंची स्तर की बात करें तो ₹67.70 पर गई। वही बाजार में BHEL ₹66.45 पर जाकर रुकी यानी आज कुल 1.55 % नीचे चली गई।
NSE ने BHEL समेत 5 के स्टॉक के खरीद विक्री पर लगाई रोक
दोस्तों आज यानी गुरुवार को BHEL पर National Stock Exchange ने ट्रेड करने पर रोक तो लगाया ही साथ ही साथ है इसके अलावा चार और कंपनी है जिसके ट्रेड पर future and options के तहत रोक लगा दी ताकि कोई भी शेयर की खरीद और बिक्री ना कर सके। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें BHEL के अलावे Zee entertainment, Delta Corporation, Indiabulls Housing Finance और India Cement के शेयर को आज के लिए खरीद बिक्री पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने रोक लगा दी थी।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें मंगलवार 18 अक्टूबर को BHEL में जबरदस्त चढ़ाव देखा गया मंगलवार को ₹63 23 पैसे से लगभग 8% के शानदार छलांग के बाद BHEL के शेयर में उच्चतम स्तर ₹69 और 20 पैसे तक पहुंच गया।
एक्सपर्ट ने BHEL के शेयर को बेचने का दिया सुझाव
दोस्तों जो भी ट्रेड एक्सपर्ट हैं उन्होंने BHEL के शेयर को बेचने का ही सुझाव दिया है। अगर आपके पास BHEL का कोई Share है और आप ठीक-ठाक प्रॉफिट पर हैं यानी ठीक-ठाक रिटर्न मिल चुका है तो आप इस समय BHEL के शेयर को बेचने में ही अपना सही विकल्प समझ सकते हैं।
आखिर क्यों NSE लगाती है F&O बैन
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें जब भी किसी भी कंपनी के शेयर ज्यादा खरीदे और बेचे जानते हैं तो सट्टेबाजी को कम या बंद करने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज F&O के तहत उस विशेष कंपनी के शेयर के खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगा देती है। यह तब होता है जब Open Interest, Market Wide Position Limit यानी MWPL का 95% को पार कर लेती हैं।
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दिया BHEL और इसके साथ चार अन्य कंपनियों के शेयर के बारे में जिस पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने F&O के तहत बैन लगा दिया। अगर आपके पास भी इन कंपनियों के शेयर हैं और आप अच्छे खासे प्रॉफिट में चल रहे हैं तो आप इसे सेल करने का मन बना सकते हैं या फिर आप लंबे समय में बने रहने के लिए इसमें अपने पैसे को लगे रहने दे सकते हैं। आशा है आपको मेरे द्वारा दी गई सभी जानकारी अच्छी लगी होगी अगले अंक में फिर मिलेंगे तब तक के लिए दीजिए इजाजत जय हिंद।